The Summer News
×
Monday, 29 April 2024

Netflix और Amazon Prime के ऑटो सब्सक्रिप्शन को करना चाहते है OFF : ये है आसान तरीका….

गीता कुमारी,


चंडीगढ़: Netflix और Amazon Prime जैसे OTT Platforms पर आपने कई बार ये नोटिस किया होगा कि ये OTT Platforms कार्ड की डिटेल डालने को कहता है, और ये ऑटो renew पर रहता है. जिसका मतलब होता है कि आपका मौजुदा प्लान खत्म होते ही दुसरा प्लान अपने आप चालु हो जाएगा और नतीजा ये होता है कि आपके पैस कट जाते है , तो आज हम आपको बताएंगे कि इसके ऑटो सब्सक्रिप्शन को OFF कैसे कर सकते है।


Netflix and Amazon Prime : आज के समय में फलउटडोरमस लोगो के लिए अपने मनोरंजन का पहला आफसन बन गया है। जहाँ हमें तरह – तरह के वेब सीरीज, फिल्म आदि देखने के लिए कंपनियां लोगो की सहुलियत देखते हुए प्लान पेश करती है, जिससे लोग चाहे तो मंथली, क्वाटरली या सालाना प्लान के रूप में रिचार्ज करा कर आनंद ले सकते हैं[लेकिन कई बार आपने ये नोटिस किया होगा कि नेटफ्लिक्स हमें प्लान लेने पर कार्ड की डिटेल डालने को कहता है, और ये ऑटो renew पर रहता है. जिसका मतलब है कि आपका मौजुदा प्लान खत्म होते ही दुसरा प्लान अपने आप चालु हो जाए और आपके पैस कट जाते है।


कई लोगों को यह पता नही होता कि इसे कहाँ से बंद किया जाए तो, आइए आपको बताते है कि इसे OFF कैसे करते हैं।


चरण 1. सबसे पहले तो आप वेब ब्राउजर पर जाए और अपना नेटफ्लिक्स पोर्टल खोलें और अपने अकाउंट में लाग इन करें।


चरण 2. ऊपरी बाएं कोने पर दिख रहे तीन पंक्तियों पर टैप करें.


चरण 3. अब मेनु में सबसे नीचे अकाउंट पर टैप करें


चरण 4. अब नीचें नीचे स्क्रॉल करें और अपडेट बिलिंग जानकारी पर टैप करें.


चरण 5. अब Payment method पर टैप करें. अपने पेमेंट मेथड के लिए जानकारी दर्ज करें .


चरण 6. अब अपने पेमेंट मेथड के लिए जानकारी दर्ज करें.


चरण 7. नेटफ्लिक्स पर ऑटो-पेमेंट खत्म करने की कोई एक वजह चुन लें.


Amazon Prime पर कैसे Off करें ऑटो सब्सक्रिप्शन

Step 1- मैनेज प्राइम मेंबरशिप पर जाएं

Step2- पेज के बाईं ओर दिए गए रिन्यूअल डेट को देखें.

अगर आपके पास अभी अमेज़न प्राइम का फ्री ट्रायल पैक बचा है, तो Do Not Continue पर क्लिक करें.


Story You May Like