The Summer News
×
Sunday, 28 April 2024

प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की सेंटर मोनीटरिंग कमेटी पहुंचे मेंबर

लुधियाना: डीएल डॉन, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की सेंटर मोनिटरिंग कमेटी के सदस्य मनोज कुमार चौहान जिला अधिकारी लुधियाना से मिलने पहुँचे। जिला अधिकारी ने इस बाबत एडीसी डेवलपमेंट अमित पाँचाल की ड्यूटी लगाई। एडीसी मीटिंग में व्यस्तता के कारण जिला भलाई अधिकारी राजिंदर कुमार ने मनोज चौहान से मिलकर उनको प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के बारे विस्तृत जानकारी दी। मनोज कुमार चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि देश के गाँवो को आदर्श गाँव बनाया जाए जिसके लिए केंद्र सरकार द्वारा 2018 से राज्यो को ग्रांट भेजी गई है लेकिन राज्य सरकारों की ढीली कार्य गुज़ारी के चलते अभी तक केंद्र का पैसा चिन्हित गाँवो तक नही पहुँचा। श्री चौहान ने बताया कि उनके आने का असर ये रहा कि अब केंद्र का पैसा तुरंत गाँवो तक पहुंच जाएगा, जिससे आदर्श ग्राम विकसित हो सकेगा।


मनोज कुमार चौहान ने जिला भलाई अधिकारी को बताया कि उनके ध्यान में ऐसे भी मामले भी है कि आदर्श ग्राम के लिए चिन्हित गाँवो में कुछ तथाकथित कॉलोनाइजरों द्वारा अनाधिकृत कॉलोनियाँ कांटी जा रही है जिस पर प्रशासन कानूनी कार्यवाही करें। इस पर जिला भलाई अफसर ने कार्यवाही हेतु आश्वासन दिया।


Story You May Like