The Summer News
×
Monday, 06 May 2024

भाजपा नेता का आरोप रिश्वत न देने पर अवैध हिरासत में रख थानेदार ने साथियो सहित की जमकर पिटाई

लुधियाना,25 अप्रैल(दलजीत विक्की) प्लॉट को बेचने के लेनदेन के मामले में प्रॉपर्टी का काम करने वाले एक भाजपा नेता ने थाना डिवीज़न सात की पुलिस के एएसआई पर रिश्वत ना देने को लेकर साथियों सहित जमकर लात घुसो डंडों से मारपीट करने का आरोप लगाया है।वही पीड़ित नेता को भाजपा नेताओ द्वारा थाने का घेराव कर प्रदर्शन करने के बाद हरकत में आई पुलिस ने तुरंत छोड़ दिया।जिसके बाद पीड़ित नेता ने सिविल अस्पताल में अपना मेडिकल करवाने के बाद उक्त आरोपी पुलिस वालों के ख़िलाफ़ थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवायी है।
मामले के बारे में जानकारी देते फ़ोकल पॉइंट राजीव गांधी निवासी पीड़ित भाजपा नेता पप्पू वर्मा बताया कि वे भाजपा फ़ोकल पॉइंट एससी मोर्चा का मण्डल प्रधान व शक्ति केंद्र इंचार्ज है और प्रॉपर्टी का काम करता है उसने 2020 में ईडब्लूएस कालोनी निवासी विनोद कुमार को ताजपुर रोड स्थित पारस कालोनी में प्लॉट दिलाया था। जिसकी पेमेंट उसने प्लॉट मालिक को पूरी नहीं की थी।और कुछ पेमेंट उसके पास थी। जिसके कारण उसे आज थाना डिवीज़न सात में बुलाया गया था। पप्पू वर्मा के मुताबिक़ उनका एसएचओ ने इस मामले में बैठकर समझौता करवा दिया और तीस हज़ार रुपए पप्पू ने विनोद की दे दिये।इतने में एसएचओ भूपिन्दर सिंह को कही जाना पड़ गया।
पप्पू के मुताबिक़ जाँच अधिकारी एएसआई प्रेमचंद उसे जबरन पीछे कमरे में ले गया और 15 हज़ार रुपए की माँग करने लगा।पप्पू द्वारा मना करने पर एएसआई प्रेमचंद ने वहाँ मौजूद सिविल वर्दी में दो अन्य पुलिस वालों को बुला उसकी लात घुसो और डंडों से जमकर पिटाई की।जब घटना का पता पप्पू वर्मा के साथी समाज सेवक राजवीर सिंह और एससी मोर्चा भाजपा के ज़िला उपप्रधान रोशन राव को चला तब उन्होंने अपने समर्थकों के साथ थाने का घेराव कर थाना पुलिस के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी शुरू कर दी।
धरना प्रदर्शन की जानकारी मिलने के बाद थाने पहुँचे
एसएचओ भूपिन्दर सिंह ने प्रदर्शनकारियों को शांत करवाया और अंदर बुला सारी बात सुनी और एएसआई प्रेम चंद को फटकार लगाई और पप्पू वर्मा को छोड़ दिया।उक्त नेता पप्पू वर्मा को सिविल अस्पताल ले गये और उसका मेडिकल करवा घटना की लिखित शिकायत थाना पुलिस को दी।इस संबंध में समाज सेवक राजवीर सिंह और भाजपा नेता रोशन राव ने कहा कि वे शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल से मुलाक़ात कर मामले में आरोपी पुलिस कर्मचारियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही की माँग करेंगे।
इस संबंध में पूछने पर थाना डिवीज़न सात के भूपिन्दर सिंह ने कहा कि जब ये घटना घटी वे थाने में नहीं थे जब उन्हें थाने के बाहर धरना प्रदर्शन की सूचना मिली तो वे थाने पहुँचे और पीड़ित पप्पू कुमार से लिखित शिकायत ली, और प्रदर्शनकारियों को शांत किया। उन्होंने कहा कि वे मामले की जाँच करेंगे और जो भी पुलिस अधिकारी या कर्मचारी दोषी पाया जायेगा उसके ख़िलाफ़ बनती विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

Story You May Like