The Summer News
×
Sunday, 19 May 2024

लुधियाना में अनेकों प्रोजेक्ट भाजपा सरकार ने दिए: रवनीत बिट्टू

लुधियाना, 6 मई (दालीटी विक्की) : लुधियाना लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू ने ग्यासपुरा मण्डल में युवा मोर्चा महासचिव चेतन मल्होत्रा व माधोपुरी मंडल में अध्यक्ष अमित मित्तल की अध्यक्षता में हुई चुनावी सभाओं में शामिल हुए और भाजपा सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाया, इस मौके पर उनके साथ गुरदेव शर्मा देबी, हर्ष शर्मा, नरेंद्रपाल सिंह मल्ली, यशपाल चौधरी, डा. देवनाथ विश्व हिंदू परिषद प्रांत प्रमुख, राजा कुमार बजरंग दल आदि उपस्थित थे।



रवनीत बिट्टू ने कहा कि चुनावी सभाओं, रैलियों और सभाओं में बीजेपी की भीड़ देखकर विपक्षी पार्टियों की नींद उड़ गई है, विरोधियों को पता चल गया है कि देश, प्रदेश और लुधियाना की जनता विकास में ज्यादा रुचि रखती है. भाजपा की नीति झूठ से भरी है, यही कारण है कि उनके नेता विकास की बात करने के बजाय बेबुनियाद बातें कर रहे हैं, जिनका जनता को कोई फायदा नहीं है।


भाजपा नेता ने कहा कि अगर हम लुधियाना की बात करें तो लुधियाना में कई परियोजनाएं भाजपा सरकार की देन हैं, चाहे वह शहर की एलिवेटेड रोड हो, स्मार्ट सिटी परियोजना हो, हलवारा हवाई अड्डा हो या हवाई अड्डे की तर्ज पर बनाया जा रहा लुधियाना रेलवे स्टेशन हो, लुधियाना रेलवे स्टेशन की आपने आप में एक खासियत है, इसी प्रकार विभिन्न योजनाओं से हर वर्ग को लाभ हुआ है। रवनीत बिट्टू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विचार पंजाब को देश के विकसित राज्यों में से एक बनाना है, इसके लिए जरूरी है कि हम राज्य में बीजेपी को मजबूत करें, केंद्र की आने वाली सरकार में पंजाब भागीदार बने,
इस लिए आने वाली 1 जून को भाजपा को वोट देकर अपना और अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित करें।


इस मौके पर नितिन बत्रा, मुकेश गौतम, शीतल आदिवंशी, रमेश जैन, राजीव कालरा, देविंदर जग्गी, दवाकर दुआ, बलदेव राज, राकेश गोयल, विनोद गोयल, आशीष वर्मा, हिमांशु मेहरा, विक्की हंस, शिव कुमारी, संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।

Story You May Like