The Summer News
×
Saturday, 18 May 2024

डुप्लीकेट चाबी के ज़रिए मोटर साइकिल, स्कूटर चोरी करने वाले चार आरोपियों को हथियार सहित पुलिस ने किया क़ाबू

-पुलिस ने एक देसी कट्टा पिस्तौल 315 बोर और 29 जिंदा कारतूस 315 बोर किया बरामद


- आरोपियों से दो मोटर साइकिल और तीन स्कूटर किया बरामद


लुधियाना,5 मई( दलजीत विक्की) : डुप्लीकेट चाबी के ज़रिये चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चार युवको को थाना दिवीजान नंबर सात की पुलिस ने अलग-अलग मामलो में क़ाबू किया है।पुलिस ने आरोपियों से चोरी के दो मोटर साइकिल सहित तीन स्कूटर व एक देसी पिस्तौल सहित भारी गिनती में ज़िंदा कारतूस बरामद किया है।वही पुलिस आरोपियों को अदालत में पेश कर उनका रिमांड हासिल कर मामले की गहनता से जाँच कर रही है।


प्रेस कांफ्रेंस में मामले की जानकारी देते एसीपी ईस्ट अतरिक्त प्रभार अशोक कुमार और डिवीज़न सात के एसएचओ भूपिन्दर सिंह ने बताया कि थाने में दर्ज तीन चोरी सहित आर्म्स एक्ट के अलग-अलग मामलो में चार आरोपियों को पुलिस ने क़ाबू किया।उन्होंने बताया कि तीन मई को पुलिस ने वैष्णो धाम सेक्टर 32 के पास नाकाबंदी की हुई थी।इस दौरान उन्होंने भामिया कला ताज़पुर रोड की महावीर कालोनी निवासी अर्जुन पुत्र सोहन लाल उसके साथी ताजपुर रोड संजय गांधी निवासी कमल गहलोत्रा को रोक जब मोटरसाइकिल के बारे में पूछा तो वे कुछ जवाब नहीं दे पाये,जिसके बाद जब उन्हें थाने लाकर पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना जुर्म क़बूल लिया।


दोनों बताया कि वे डुप्लीकेट चाबियो के द्वारा सेक्टर 32 पार्क के बाहर से कई मोटर साइकिल और स्कूटर चोरी कर बाहर के शहरों में बेच चुके है।इस दौरान पुलिस ने उनके पास से पाँच अलग अलग वाहनों की आर सी बरामद की है पुलिस ने इस मामले में अर्जुन से एक देसी कट्टा पिस्तौल 315 बोर और 29 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया है जोकि उसने अपनी बहन के घर में पड़े बेड में कपड़े में छुपाया हुआ था।वही इसके साथ पुलिस ने गिल गाँव निवासी संतोख सिंह पुत्र बुद्ध सिंह और मुंडियाँ 33 फुटा रोड के गुरु नानक नगर वासी अंकुश पुत्र मनोक कुमार को भी क़ाबू किया है।पुलिस मामले में ये पता लगा रही है कि उक्त आरोपी ये हथियार कहा से लाया है और चोरी लिए वाहनों को इन्होंने कहाँ और किसे बेचा है।

Story You May Like