The Summer News
×
Sunday, 19 May 2024

रवनीत बिट्टू ने शहर के उद्योगपतियों से की मुलाकात

-पंजाब को बचाने के लिए केंद्र और पंजाब में बीजेपी की डबल इंजन सरकार जरूरी: रवनीत बिट्टू


लुधियाना,5 मई (दलजीत विक्की) : लुधियाना लोकसभा क्षेत्र के तहत विधानसभा हलका पूर्वी में भाजपा हलका प्रभारी जगमोहन शर्मा ने उद्योगपतियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया, जिसमें भाजपा के लोकसभा लुधियाना से प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू विशेष रूप से पहुंचे और उन्होंने उद्यमियों के साथ उद्योग संबंधी बातें सांझी कीं, इस समय पर सुभाष गोगिया, रविंदर पाल, राजेश सहगल, मोहित जैन, यशपाल चौधरी, लीना टपारिया, प्रवीण चोपड़ा, निखिल छाबड़ा आदि मौजूद रहे।


रवनीत बिट्टू ने अपने संबोधन में कहा कि देश की प्रगति में उद्योगपतियों का अहम योगदान है और जब लुधियाना की बात होती है तो लुधियाना की इंडस्ट्री देश ही नहीं विदेश में भी मशहूर होती है। उन्होंने कहा कि जहां उद्योगपति तरह-तरह के सामान तैयार कर विदेशों में भेजते हैं, वहां उद्योगपति बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियों-इकाइयों के जरिए लाखों बेरोजगारों को रोजगार देते हैं, इसलिए हमारा कर्तव्य है कि हम उद्योग को ऐसा माहौल मुहैया कराएं, जिससे उद्योग फले-फूलें, लेकिन वर्तमान में राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण पंजाब की इंडस्ट्री दूसरे राज्यों में शिफ्ट हो रही है। इसे रोकना जरूरी है, यह तभी संभव है जब ठोस फैसले लेने वाली सरकार हो, जैसे केंद्र में मोदी और यूपी में योगी फैसले लेते हैं, इसलिए केंद्र और पंजाब में बीजेपी की डबल इंजन सरकार जरूरी है पंजाब को कौन बचा सकता है जो केंद्र और राज्य के साथ मिलकर पंजाब की भलाई के लिए काम कर सके और पंजाब को अब तक हुए नुकसान को पूरा किया जा सके।

Story You May Like