The Summer News
×
Monday, 29 April 2024

ये सेटिंग्स बचा सकती है आपके स्मार्टफोन को चोरी या गुम होने से

अगर आपका भी स्मार्टफोन बार- बार गुम या चोरी हो जाता है, तो आपके स्मार्टफोन की ये सेटिंग्स आपके इस मुसीबत को कम कर देंगे। Smartphone: आज के समय मेंं स्मार्टफोंस हमारे जींदगी में सिर्फ एक डिवाइस नही रह गया है, बल्किी यह हमारी जिंदगी का एक जरुरी हिस्सा बन गया है जैसे सांस लेना और खाना हमारे जिंदगी के लिए जरुरी है। वैसे ही एक स्मार्टफोन के बिना हम अपने जिंदगी की कल्पना भी नही कलर सकते है। हर दिन सुबह के आलार्म से लकर देर रात तक कैब बुक करने तक हम अपने फोन पर ही निर्भर है। और अगर ऐसे में आपका स्मार्टफोन चोरी हो जाए या फिर वह गुम हो जाए तो सांस हलक में अटक जाती है। “एक रिसर्च के अनुसार स्मार्टफोन खो जाने पर व्यक्ति अपने आप को मौत के करीब महसुस करता है”


फोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है जिसमें हम तरह- तरह के अपने पर्सनल औेर प्रोफेसनल जानकारी सेव करके रखते है ऐसे में इसका गुम हो जाना चिंता का विषय है। और ऐसे में कुछ सेटिंग अगर आपके स्मार्टफोन में इनेबल की जाएं तो मुमकिन है कि फोन वापस मिल जाए.


कॉन्टैक्ट इनफॉर्मेशन:

सबसे पहले अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाए और Contact information टाइप करें , उसके बाद पॉप अप ओपन होगा जहाँ लिखा होगा “Show information such as your phone number or email address on the lock screen so you can be contacted if you lose your phone” अब आप उसमें अपना फोन नंबर, ईमेल , या फिर सोशल मीडिया अकाउंट लिख दीजिए, यह जानकारी लॉक स्क्रीन पर Show होगी। एक बात और याद रखे अपको वह फोन नंबर डालना है जो दुसरे फोन में भी इस्तेमाल हो रहा हो। इससे जब आपका फोन गुम होता है तो मिलने के चांस बन जाते है।


हम सब अपना फोन तो लॉक करते है लेकिन सिम लॉक करना भूल जाते हैं सेटिंग्स में SIM lock सर्च कीजिए. अब सिम को पिन लॉक से इनेबल कर दीजिए. फोन स्विच ऑफ होगा या सिम दूसरे स्मार्टफोन में लगेगी तो पिन के बिना काम नहीं चलेगा.


टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन

आपको अपने फोन में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन तो करना ही है , यह ओपके स्मार्टफोन में Two-step verification के नाम से मिलेगा. इसे इनेबल कर लिजिए सोशल मीडिया पर तो आज कल ये जरूरी है. वॉट्सऐप पर भी ये फीचर है. सेटिंग्स में जाकर ऑन कर कर दीजिए .


फाइन्ड माइ डिवाइस:

इसे आप अपने फोन में प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लिजिए । यह ओपके फोन की लास्ट लोकेसन टे्रक करने में मदद करेगा। जिससे ओपका फोन ओपको मिल सकता है।


Story You May Like