The Summer News
×
Monday, 29 April 2024

साल में केवल एक बार नाग पंचमी पर ही खुलता है ये मन्दिर

तमन्ना बेदी


लुधियाना : हिन्दू धर्म में नाग पंचमी के दिन नागों की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है कहा जाता है कि न की पूजा करने से जीवन का हर संकट दूर हो जाता है। भारत में 1 मंदिर ऐसा भी है जो नाग पंचमी के 3 साल में केवल 1 ही बार खुलता है । ये मन्दिर है महाकालेश्वर मंदिर । इस मन्दिर के तीसरे खंड में स्थित भगवान श्री नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट रात 12 बजे खुल गए हैं। । इसी दिन नाग देवता के दर्शन आम भक्तों को होते हैं। मंदिर के कपाट 24 घंटे के लिए खुले रहेंगे।


हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को ही नागचंद्रेश्वर मंदिर के कपाट खुलने की परंपरा सदियो पुरानी है। मान्यता है कि नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा करने से कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है।


Story You May Like