The Summer News
×
Monday, 29 April 2024

हरियाली तीज पर बना रवि योग का संयोग

(तमन्ना बेदी): आज हरियाली तीज का उत्सव बहुत ही उत्साह के साथ मनाया जा रहा है मंदिरों में विशेष तरह के फूलों और लाइटों से सजावट की गई है । क्यूंकि हरियाली तीज पर हरे रंग का खास महत्व रहता है तो भगवान का हार श्रृंगार वस्त्र चुनरी मेहंदी आदि सभी कुछ हरे रंग से देखने को मिलेगा । झूला उत्सव पर खास तौर पर झूला झूलने का रिवाज है और आपको जगह जगह झूला झूलते दिखाई देंगे । इस दिन विवाहित स्त्रियां गीत गाती हैं मेहंदी लगाती है श्रृंगार करती है और हरियाली तीज पर नाचती भी है हरियाली तीज पर कई जगहों पर मेले भी लगाए जाते हैं इस दिन खासतौर पर मां पार्वती की पूजा अर्चना की जाती है। खास बात ये है कि इस बार हरियाली तीज पर रवि योग बन रहा है जिसके चलते महानगर में 15 से अधिक मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की जाएगी ।


Story You May Like