The Summer News
×
Monday, 29 April 2024

हरियाली तीज पर मां पार्वती की पूजा का विशेष महत्व

तमन्ना बेदी : हरियाली तीज का वर्णन शिवपुराण में मिलता है । हरियाली तीज पर विशिष्ट तौर पर मां पार्वती की पूजा अर्चना की जाती है । मान्यता है कि मां पार्वती ने कठोर तपस्या कई वर्षों तक की थी जिसके बाद उन्होंने भगवान शिव को अपने जीवनसाथी के रूप में पाया । पुराण के अनुसार मां पार्वती ने 108 जन्मों तक कठोर तप किया तब जाकर भगवान भोलेनाथ प्रसन्न हुए और उन्हें मनोकामना पूर्ण करने का आशीर्वाद दिया । कहा जाता है कि हरियाली तीज के दिन कुंवारी लड़कियां मनोवांछित वर की प्राप्ति के लिए इस दिन व्रत रखकर मां पार्वती की पूजा अर्चना करती हैं । और जो कोई भी इस दिन निर्जला व्रत रख भगवान शिव और मां पार्वती की विधि पूर्वक पूजा करते हैं उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं


Story You May Like