The Summer News
×
Friday, 10 May 2024

Asia Cup में IND vs NEP के बीच आज होगी कड़ी टक्कर, जानें कब-कहां और कैसे फ्री में देखें लाइव मैच

नेपाल (एकता): Asia Cup 2023 के आज 5वें मुकाबले में भारत और नेपाल के बीच कड़ी टक्कर होने जा रही है। जिसके चलते क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें इसी मुकाबले पर टिकी हुई हैं। वहीं यह ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया के लिए दूसरा मुकाबला होगा। दरअसल टीम इंडिया ने अपना पहला मैच पाक के खिलाफ खेला था, जो बारिश के चलते रद्द हो गया। हालांकि भारत को इस मुकाबले में एक 1 प्वाइंट मिल गया था। अब उन्हें नेपाल के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी। मीडिया सूत्रों के अनुसार टीम इंडिया मुख्य तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह के बगैर नेपाल के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। आइए आपको बताते हैं भारत और नेपाल के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को आप कब, कहां और कैसे फ्री में देखें। 


13


जानिए कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला?


बता दें कि भारत और नेपाल के बीच मैच 4 सितंबर यानि सोमवार को पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच दोपहर 3 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस 2:30 पर फेंका जाएगा। आप टीवी पर मैच स्टार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के ज़रिए लाइव देख सकते हैं।  


14


ऐसे फ्री में देखें लाइव?


अगर आप मैच देखने के शौकीन हैं तो आप फ्री में इसका लुत्फ उठा सकते हैं। डिज्नी प्लस हॉटस्टार के जरिए फ्री में लाइव स्ट्रीम किया जाएगा, जहां आप इसे मोबाइल पर देख सकते हैं।  


भारत का स्क्वाड 


रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, विराट कोहली, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर।


एशिया कप के लिए नेपाल का स्क्वाड


रोहित पौडेल (कप्तान), आरिफ शेख, भीम शर्की, कुशल बर्टेल, संदीप जोरा, दीपेंद्र सिंह ऐरी, करण केसी, कुशल मल्ला, आसिफ शेख (विकेटकीपर), अर्जुन सऊद (विकेटकीपर), गुलशन झा, किशोर महतो, ललित राजबंशी, मौसोम ढकाल, प्रतीश जीसी, संदीप लामिछाने, सोमपाल कामी।

Story You May Like