The Summer News
×
Saturday, 11 May 2024

IND vs PAK: बादशाह king kohli की सचिन तेंदुलकर के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड पर है नजर, क्या Pakistan के खिलाफ रच देंगे इतिहास?

नई दिल्ली (एकता): भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 के सुपर-4 के मुकाबले पर हर किसी की नजर टिकी हुई हैं। 10 सितंबर को मैच बारिश के चलते रुक गया। जिसके चलते अब मुकाबला रिजर्व डे पर वहीं से शुरू होगा। बता दें कि बारिश के पहले ही टीम इंडिया ने 24.1 ओवर खेल लिए थे। मीडिया सूत्रों के अनुसार आज किंग कोहली वनडे क्रिकेट के एक बड़े रिकॉर्ड के बेहद करीब है। अब देखना होगा कि विराट पाकिस्तान के खिलाफ इतिहास रच पाएंगे।


2


बता दें कि कल के मैच में विराट कोहली ने 8 और केएल राहुल 17 रन बनाकर नाबाद लौटे। खास बात यह है कि शायद विराट वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज़ 13,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं। गौरतलब है कि वनडे में सबसे तेज़ रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर ने ही बनाया था। अब विराट कोहली के ऊपर यह सब है। कोहली सिर्फ 267वीं वनडे पारी में ही यह इतिहास रच सकते हैं। 


विराट कोहली को सिर्फ 90 रनों की जरूरत  


जानकारी के मुताबिक विराट कोहली ने 8 रनों के साथ वनडे में 12910 रन पूरे कर लिए हैं। अब उन्हें 13,000 रनों को पूरा कर इतिहास रचना है। अब उन्हें सिर्फ 90 रनों की ही जरूरत है। फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार है। 


3


पाक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का किया था फैसला  


गौरतलब है कि भारत-पाक मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया था। टीम इंडिया की ओर से अच्छी शुरुआत देखने को मिली। रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 100 गेंदों में 121 रनों साझेदारी की। लेकिन बाद में दोनों ने ही अपना विकेट गंवा दिया।


विराट कोहली का सबसे तेज शतक कौन सा है?


भारत की तरफ से सबसे तेज वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। कोहली ने 2013 की सीरीज में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जयपुर में सिर्फ 52 गेंदों पर सेंचुरी जड़ दी थी।


विराट कोहली ने कितनी बार एशिया कप जीता?


विराट कोहली ने 2010 और 2016 में एशिया कप जीता था। वह भारतीय क्रिकेट टीम के एक दिवसीय क्रिकेट, टेस्ट क्रिकेट, व टी 20 आई फॉर्मेट के क्रिकेटर हैं। एक सुरुचिपूर्ण दाएं हाथ के बल्लेबाज कोहली को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। 


 

Story You May Like