The Summer News
×
Friday, 10 May 2024

World Cup 2023 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, जानिए किसे मिला टीम में मौका

नई दिल्ली (एकता): इन दिनों क्रिकेट वर्ल्ड कप का खुमार हर किसी के सिर पर चढ़ा हुआ है। भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को शुरू होने में सिर्फ एक महीना ही बचा है। जिसके चलते BCCI ने 5 अक्टूबर से खेले जाने वाले 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। मीडिया सूत्रों के अनुसार टी20 के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज सर्यकुमार यादव को 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में चुना गया है। हालांकि इनका प्लेइंग इलेवन में रहना मुश्किल है। वहीं रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव के रूप में दो स्पिनर्स होंगे।


20


तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर शामिल होंगे। खास बात यह है कि कप्तान रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस और उपकप्तान हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइटंस का दबदबा रहा है। वर्ल्ड कप के लिए मुंबई इंडियंस के सबसे ज्यादा चार खिलाड़ियों का चयन हुआ है। इनमें खुद रोहित के अलावा जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन शामिल हैं।


21


जानिए कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन 


भारतीय टीम के खिलाड़ी शुभमन गिल, कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली टॉप ऑर्डर में दिखाई देंगे। इसके अलावा मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या संभालेंगे। 2023 एशिया कप में भारतीय टीम जिस प्लेइंग इलेवन के साथ खेल रही है, वही टीम वनडे वर्ल्ड कप में भी होगी। बताया जा रहा है कि अगर बॉलिंग अटैक की बात करें तो इसमें अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिल सकता है। भारत के बॉलिंग अटैक में जसप्रीत बुमराह की जगह लगभग तय है। सूत्रों के मुताबिक वर्ल्ड कप के लिए कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, ईशान किशन (रिजर्व विकेटकीपर) और सूर्यकुमार यादव हैं।

Story You May Like