The Summer News
×
Friday, 10 May 2024

Asia Cup 2023: इस तारीख को IND vs PAK के बीच होगा महामुकाबला, पढ़ें अब तक वनडे मैचों में किसका पलड़ा रहा भारी

IND vs PAK के बीच Asia Cup 2023 के तीसरे मैच का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। काफी समय के बाद दोनों टीमें आमने-सामने खेलेंगी। बता दें कि 2 सितंबर को बाबर आजम और विराट कोहली व रोहित शर्मी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। वहीं एशिया कप 2023 का तीसरा मैच भारत-पाक के बीच पल्लेकल में खेला जाएगा। दोनों टीम इस मुकाबले के लिए काफी मेहनत कर रही हैं।


14


जानिए वनडे मैचों में किसका पलड़ा रहा भारी
मीडिया सूत्रों के अनुसार पाक ने हाल ही में अफगानिस्तान को हराकर वनडे रैंकिंग टॉप पर कब्जा किया है। अगर हम अब तक के सभी वनडे मैचों के रिकॉर्ड देखें तो पाक-भारत दोनों का पलड़ा भारी है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम वनडे में बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप पर हैं। दोनों के बीच अब तक 132 वनडे मैच खेले गए हैं। टीम इंडिया को इस बार थोड़ा संभलकर खेलने की जरूरत है। क्योंकि पाक प्लेयर्स भारतीय गेंदबाजों के लिए खतरा साबित हो सकते हैं।


जून 2019 में खेला गया था भारत-पाक के बीच आखिरी वनडे मैच
भारत और पाक के बीच आखिरी वनडे मैच जून 2019 में खेला गया था। जिसमें भारत ने 89 रनों से जीत दर्ज की थी। भारत ने सितंबर 2018 में दो मुकाबलों में पाक को हराया था। दूसरी ओर दोनों टीमों के बीच खेले गए वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं। हैरानी इस बात की है कि सचिन ने 69 मैचों में 2526 रन बनाए हैं। इसके साथ ही अनिल कुंबले ने भी 34 मैचों में 54 विकेट लिए हैं।


15


टीम इंडिया के यह खिलाड़ी जीत के लिए तैयार
एशिया कप के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव चुने गए हैं। बतौर विकेटकीपर ईशान किशन और केएल राहुल शामिल। ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पंड्या, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा टीम में जगह बनाने में रहे आगे।


Asia Cup 2023 के लिए पाक की टीम के खिलाड़ी
इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी, सऊद शकील, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह इस मैच का हिस्सा होंगे।

(एकता)


 

Story You May Like