The Summer News
×
Friday, 10 May 2024

IND vs PAK Asia Cup 2023: बारिश ने शानदार मैच में डाला खलल, जानिए कितना बना टीम इंडिया का स्कोर

एशिया कप 2023 में आज IND vs PAK की टीमें आमने-सामने हुई। इस मैच पर दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें टिकी हुई है। यह मैच श्रीलंका के पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है। बता दें कि मैच के बीच ही बारिश ने खलल डाल दिया। जिससे क्रिकेट प्रेमी उदास नजर आए। वहीं बारिश की वजह से थोड़ी देर के लिए मैच रोका गया है। मौसम विभाग के मुताबिक कैंडी में बारिश होने की 91 फीसदी तक आशंका जताई गई है। हालांकि इस मैच के लिए भारत ने काफी मेहनत की हुई है। मीडिया सूत्रों के अनुसार रोहित शर्मा की अगुवाई में लंबे समय के बाद टीम इंडिया फुल स्ट्रेंथ के साथ मैदान में उतरी। पाक के बाबर आजम की अगुवाई में टीम पहले से कहीं ज्यादा बैलेंस नज़र आ रही है।


19


भारत की प्लेइंग 11- रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।


पाकिस्तान की प्लेइंग 11- फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नावाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रउफ।


50 के पार हुआ स्कोर


11 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट पर 51 रन है। पाक गेंदबाज आग उगल रहे हैं। शुभमन गिल 02 और ईशान किशन 02 पर हैं। अब तक शाहीन अफरीदी ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को बोल्ड किया। वहीं हारिस रऊफ ने श्रेयस अय्यर को कैच आउट कराया।


20


(एकता)

Story You May Like