The Summer News
×
Friday, 10 May 2024

इस बार क्रिकेट में देखने को मिलेगा नया बदलाव, International Cricket खेलने वाली पहली ट्रांसजेंडर बनेंगी Danielle McGahey

लंदन (एकता): इस बार क्रिकेट प्रेमियों को क्वालीफायर मुकाबलों में कुछ नया देखने को मिलने वाला है। हालांकि International Cricket में हर दिन नया होता है लेकिन काफी समय बाद कुछ अलग होने जा रहा है। बता दें कि इतिहास में पहली बार टी20 विश्व कप 2024 के क्वालीफायर मुकाबलों में कोई ट्रांसजेंडर खिलाड़ी मैदान पर एंट्री करने जा रही है।


3


Danielle McGahey इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाली बनेंगी पहली ट्रांसजेंडर 

मीडिया सूत्रों के अनुसार यह खिलाड़ी कनाडा और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच में अपने हुनर दिखाएगी। दरअसल कनाडा की 29 साल की Danielle McGahey इंटरनेशनल क्रिकेट थेलने वाली पहली ट्रांसजेंडर खिलाड़ी होगी। वहीं दूसरी ओर वर्ल्ड कप के क्वालीफाइंग मैच लॉस एंजिलिस में 4 से 11 सितंबर के बीच होने जा रहे हैं। जिसमें वह यूजर्स को अपना हुनर दिखाएंगी। खास बात यह है कि डेनियल पुरुष से महिला ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों के लिए आईसीसी की पात्रता के मानदंडों पर पास हुई है। इस मैच में अमेरिकी क्वालीफायर में कनाडा का सामना अर्जेंटीना, ब्राजील और अमेरिका से होने जा रहा है। अब देखना होगा कि डेनियल अपने इस मुकाबले पर खरी उतरती है या नहीं।


4


आईसीसी की पात्रता संबंधी सभी शर्तों को किया पूरा 

गौरतलब है कि डेनियल नवंबर 2020 में पुरुष से महिला बनीं। हालांकि उन्होंने यह बदलाव मई 2021 से शुरू किया। इसके साथ ही वह फरवरी 2020 में ऑस्ट्रेलिया से कनाडा आकर रहने लगी। यही से ही उसने आईसीसी की तरफ से 2018 में क्रिकेटरों की योग्यता के नियमों में हिस्सा लिया। उसने ठान लिया कि वह इस मैच में हिस्सा लेगी। हालांकि इस मैच में हिस्सा लेने के लिए कई नियमों पर खड़ा उतरना पड़ता था। अगर कोई ट्रांस महिलाओं को इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना है तो उन्हें अपने खून में टेस्टोस्टोरान का स्तर कम से कम 12 माह तक 5 नैनोमोल प्रति लीटर से कम रखना होगा। तभी वह यह मैच खेल पांगी। डेनियल ने आईसीसी की पात्रता संबंधी सभी शर्तों को पूरा किया। उसने कहा कि क्रिकेट खेलते समय थोड़ी मुश्किल जरूर आई। लेकिन उसने ठान लिया कि वह इसे करके ही दिखाएंगी।

Story You May Like