The Summer News
×
Friday, 10 May 2024

टीम इंडिया में सबसे फिट युवा क्रिकेटर की एंट्री, Virat Kohli को Yo-Yo Test में हराकर छोड़ा पीछे

अलूर (एकता): विराट कोहली एक भारतीय क्रिकेटर हैं। हालांकि वह वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे फिट खिलाड़ियों में एक हैं। लेकिन एक युवा क्रिकेटर ने फिट क्रिकेटर कोहली को भी इसमें पीछे छोड़ दिया। हाल ही में टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल ने यो-यो टेस्ट में सबसे ज्यादा स्कोर पाकर विराट कोहली को हरा दिया है। मीडिया सूत्रों के अनुसार अब टीम इंडिया में नया फिटनेस किंग आ चुका है। बता दें कि एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले बेंगलुरु के अलूर में हो रहे भारतीय टीम के कंडिशनिंग कैम्प में 23 साल के इस युवा क्रिकेटर ने विराट कोहली को पछाड़ा।


8


जानकारी के मुताबिक भारतीय टीम के खिलाड़ी 31 अगस्त से शुरु हो रहे एशिया कप से पहले नियमित फिटनेस अग्निपरीक्षा से गुजर रहे हैं। जिसमें क्रिकेटर गिल ‘यो-यो’ परीक्षण में 18.7 के स्कोर पर रहे। जबकि विराट 17.2 ही थे। दरअसल यो यो टेस्ट में जो खिलाड़ी सबसे ज्यादा स्कोर पाता है उसे ही फिट माना जाता है। विराट कोहली अब इस फिटनेस की रेस में थोड़े पीछे हो गए हैं। खास बात यह है कि इसके बाद टीम इंडिया ने आयरलैंड का दौरा किया, जहां शुभमन गिल टीम में नहीं थे। वह अब तरोताजा एशिया कप में सीथा एंट्री करेंगे। बताया जाता है कि आईपीएल की शुरुआत के बाद से लगातार क्रिकेट खेला है।

10

हालांकि यो-यो टेस्ट में शामिल सभी खिलाड़ियों के लिए कटऑफ स्कोर 16.5 रखा गया था, जिसे सभी भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा किया। जसप्रीत बुमरा, प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (एशिया कप के लिए रिजर्व सदस्य) और केएल राहुल का भी टेस्ट हुआ।


जानिए कौन हैं शुभमन गिल


बता दें कि शुभमन एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी है। उन्होंने बहुत ही कम उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया। वह फरवरी 2017 में इन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय अंडर-19 टीम की जीत का हिस्सा रहे। इन्होंने 25 फरवरी 2017 को 2016-17 में विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब के लिए अपनी लिस्ट ए क्रिकेट की शुरुआत की थी। उन्होंने सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट खेलते देखते हुए देखा था तब से उनका सपना क्रिकेटर बनने का था। शुभमन गिल केवल 8 साल के थे, जब उन्होंने क्रिकेट को सीखने की ठानी।


9


What is Yo Yo Test ?


Yo Yo Test क्रिकेट के साथ-साथ दूसरे खेलों में भी इस्तेमाल होता है। यह एक Physical Fitness टेस्ट होता है, जिससे खिलाड़ियों की शारीरिक क्षमता का अंदाजा लगाया जा सकता है। इस टेस्ट में खिलाड़ियों को काफी मेहनत करनी पड़ती है। इसमें खिलाड़ियों को एक स्पेशल डिजाइन किए गए ट्रैक पर running करनी होती है। जिसमें एक मुख्य रनिंग लाइन और दो साइडलाइन होती हैं। हर एक लेवल पर खिलाड़ियों को दिए गए तय समय पर दौड़ना होता है। हालांकि भारतीय क्रिकेट में यो-यो टेस्ट पिछले कई सालों से चर्चा में रहा है।

Story You May Like