The Summer News
×
Friday, 10 May 2024

Samudrik Shastra : आपके हाथ की उंगलियां बताती है आपके जिंदगी में सफल होने की संभावना; जानिए कैसा होगा आपका भविष्य…. 

गीता कुमारी


चंडीगढ़ : Samudrik Shastra for fingers :  समुद्र शास्त्र का मानना है कि हमारे शरीर के विभिन्न हिस्सो की बनावट हमारे जीवन और हमारे जीवन की परिस्थितीयों को अलग – अलग तरीको से प्रभावित करती है।


Samudrik Shastra:  समुद्र शास्त्र, ज्योतिष शास्त्र की ही तरह होता है जहाँ ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की कुंडली देखकर उसके भविष्य में होनेवाले अच्छे बुरे को बताता  है ठीक उसी तरह समुद्र शास्त्र में व्यक्ति के  शारीरीक के अंगो की संगरचना और तिल के आधार पर विश्लेषण किया जाता है ।समुद्र शास्त्र के अनुसार शरीर के अंगों की संरचना व्यक्ति के व्यक्तित्व के बारे में बताने में सक्षम है।  इस शास्त्र को ॠषि समुद्र द्वारा लिखा गया था इसलिए इसे समुद्र शास्त्र का नाम दिया गया है। साथ ही इसे अंग शास्त्र के नाम से भी जाना जाता है। तो आइए जानते है कि हाथ की उंगलियाँ किसी व्यक्ति के स्वभाव के बारे में कैसे कैसे बताता है


आपकी पतली उंगली क्या बताती है:


समुद्र शास्त्र कहता है कि पतली उंगली वाले लोग बहुत ही रचनात्मक और बुद्धिमान  होते है तथा उनका स्वास्थय हमेशा अच्छा रहता है। ये लोग अपने दम पर सबकुछ करना पसंद करते है दुसरो से ज्यादा उम्मीद नही रखते।ऐसे लोग रिस्ते संभालने में अच्छे होते है। ऐसे लोग काफी खुले दिमाग के होते है और अपनी मस्ती में रहते है साथ ही दिल के साफ होते है। ये लोग मनी माइंडेड होते है।


मोटी उंगली क्या कहती है:


समुद्र शास्त्र कहता है कि मोटी उंगली वाले लोग अपने काम और रिस्ते को लेकर काफी गंभीर रहते है। ऐसे लोग काफी कंजुस होते है और पैसे बचाने में माहीर होते है। ये लोग व्यवसाय  करने में एक्सपर्ट  होते है और हमेशा बिजनेस में लाभ ही खोजते है। ये लोग छोटी – छोटी बात पर गुस्सा करते है।


मध्यमा उंगली वाले लोगो का स्वभाव: मध्यमा उंगली वाले लोग बहुत ही ईमानदार और समर्पित होते है। ये लोग काफी गंभीर स्वभाव के होते है।ऐसे लोग दूसरों की ज्यादा परवाह नहीं करते. ये लोग बहुत खुश होते हैं। ये लोग हर   में खुश रहने की कोशिश करते हैं. ऐसे लोग अपने व्यवसाय को पूरी लग्न से आरंभ करते हैं और मेहनत से उसे ऊंचाई तक ले जाते हैं[


छोटी उंगलियों वाले लोग: छोटी उंगलियों वाले लोग सुस्त स्वभाव के माने जाते हैं. साथ ही इन लोगों के शौक भी काफी महंगे होते हैं और ये खुलकर पैसा खर्च करने में यकीन रखते हैं साथ ही जिन लोगों की छोटी उंगली सुंदर दिखती है, वे सभी गुणों से संपन्न होते हैं और कला-प्रेमी और कला-ज्ञानी होते हैं.


Story You May Like