The Summer News
×
Saturday, 11 May 2024

भारत के लिए Good News, नेपाल में फेल हुआ चीन, अब यहां लागू होगा अमेरिका का MCC

बीजिंग (एकता): वैसे तो नेपाल पर्वतारोहण के लिए प्रसिद्ध एक छोटा-सा देश है। इसके अलावा यहां बहुत सारी वैश्विक धरोहरें भी स्थित हैं। अपने पड़ोसी देश नेपाल में हम बिना घूमने के लिए किसी वीजा-पासपोर्ट की जरूरत नहीं पड़ती। नेपाल ही एकमात्र ऐसा देश है, जो किसी देश का कभी गुलाम नहीं रहा। यहां स्वतंत्रता दिवस भी नहीं मनाया जाता। खास बात यह है कि भारत के पड़ोसी देश नेपाल में चीन की चाल अब पूरी तरह से फेल हो गई है। मीडिया सूत्रों के अनुसार नेपाल 30 अगस्‍त से अमेरिका का मिलेनियम चैलेंज़ कॉर्पोरेशन (एमसीसी) प्रोग्राम को पूरी तरह से लागू करने जा रहा है।


नेपाल में एमसीसी प्रॉजेक्‍ट शुरू होना बड़ी बात


नेपाल में एमसीसी के शुरू होने से भारत के लिए बड़ी खुशखबरी है। यहां अमेरिकी प्रोग्राम के साथ-साथ बिजली के लिए ट्रांसमिशन लाइन और हाइवे का निर्माण शुरू हो जाएगा। बता दें कि अगले 5 साल में इन इन प्रॉजेक्‍ट को पूरा करने को कहा गया है। हालांकि इन प्रॉजेक्‍ट पर नेपाल और अमेरिका ने साल 2017 में साइन किया था। लेकिन उस समय चीन ने विरोध किया था जिसके चलते इस पर काम नहीं हुआ। अमेरिका अब नेपाल को करीब 70 करोड़ डॉलर की मदद दे रहा है। सोचने वाली बात यह है कि नेपाल में एमसीसी प्रॉजेक्‍ट शुरू होना एक बड़ी बात है। लेकिन इससे चीन को काफी बड़ा झटका लगा है।


भारत को एमसीसी से मिलेगा फायदा


नेपाल में एमसीसी के शुरू होने से भारत के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब नेपाल का नाम ओर बढ़ जाएगा। भारत और अमेरिका मिलकर चीन को नेपाल से नियमित कर पाएंगे। इस प्रॉजेक्‍ट से नेपाल में ईस्‍ट वेस्‍ट हाइवे बनेगा जिससे लोगों को भी काफी फायदा होगा। जिससे भारत के साथ नेपाल के संबंध अच्छे बनेंगे।

Story You May Like