The Summer News
×
Friday, 10 May 2024

इस प्रसिद्ध मंदिर में सामने आया अजीबो-गरीब मामला, दान पात्र में मिला जब 100 करोड़ का चेक तो...

नई दिल्ली (एकता): दुनियाभर में कई मंदिर अपनी बनावट के कारण प्रसिद्ध है, तो कोई प्रतिमा के कारण। इन मंदिरों में जाने वाले भक्तों की गिनती भी काफी होती है। कई मंदिरों में अजीबो-गरीब किस्से देखने और सुनने को भी मिलते हैं। आपने अकसर देखा होगा कि भक्त मंदिरों में कई तरह का दान दिल खोलकर करते हैं। हाल ही में एक मंदिर में 100 करोड़ रुपए का चेक दान में मिला। आपको बता दें कि यह मामला आंध्र प्रदेश के सिंहाचलम स्थित श्री वराह लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर में हुआ। यह मंदिर आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है।


दानपात्र में मिला 100 करोड़ रुपए का चेक


मीडिया सूत्रों के अनुसार जब इस चेक की जांच हुई तो पता चला कि खाताधारक के खाते में सिर्फ 17 रुपए ही हैं। मंदिर में एक भक्त ने दानपात्र में 100 करोड़ रुपए का चेक जमा किया था। जब मंदिर के अधिकारियों ने संबंधित बैंक को चेक भेजा तो वह यह जानकर हैरान रह गए। हालांकि चेक की तस्वीर गुरुवार को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। चेक पर बोड्डेपल्ली राधाकृष्ण नामक व्यक्ति के हस्ताक्षर थे।


21


भक्त ने चेक पर नहीं लिखी थी तारीख


बता दें कि मंदिर के दान में जो चेक मिला है वह कोटक महिंद्रा बैंक का है। दरअसल चेक में भक्त ने तिथि नहीं लिखी है। हालांकि बैंक से पता चला है कि भक्त वहां का खाताधारक है। जांच में पता चला कि भक्त के खाते में वाकई 100 करोड़ रुपए हैं?


22


खाते में बचे महज 17 रुपए


व्यक्ति के खाते में सिर्फ 17 रुपए बचे हैं। दानकर्ता की पहचान करने के लिए बैंक की मदद ली जा रही है। सूत्रों ने कहा कि अगर दानकर्ता का इरादा मंदिर अधिकारियों को धोखा देने का था, तो बैंक से उसके खिलाफ चेक बाउंस का मामला शुरू किया जाएगा। भक्त की इस गलती की वजह से कई तरह के कमेंट आ रहे हैं।


23


 

Story You May Like