The Summer News
×
Thursday, 02 May 2024

Swiggy राइडर ने साईकिल चला रहे Zomato डिलीवरी बॉय का यु थामा हाथ , कि दे गया सच्ची दोस्ती की मिशाल ! दिल छू लेगा VEDIO …

गीता कुमारी


चंडीगढ़ : दिल्ली की सड़क पर इन बेहद गर्म और असहनीय दिनों में देखी गई एक ऐसी  सच्ची  दोस्ती,  जो दोस्ती के  सच्चे  रिश्ते की मिशाल दे  रही है। ऑनलाइन पोस्ट किया गया एक  वीडियो दिल छू लेने वाला है. क्लिप में, एक स्विगी राइडर ने जोमैटो डिलीवरी मैन की मदद की,  जहां साइकिल पर सवार  Zomato डिलीवरी बॉय  की बाइक पर सवार Swiggy राइडर ने हाथ थाम कर  अपनी दुरी तय की।


आज कल लोग ऑनलाइन खाना  मंगवाना खूब पसंद करते हैं  ऐसे में Swiggy और Zomato दोनों ही  घर – घर फूड डिलीवरी के मामले में बेस्ट सर्विस देने के मामले में जानने जाते है और दोनों में आपसी टककर  भी देखा  जाता है कौन ज्यादा ऑफर देता है यह भी मायने रखता है. हालांकि, फूड डिलीवरी एजेंट्स का इससे कोई ज्यादा लेना देना नहीं होता है उनका काम तो जल्द से जल्द खाना पहुंचाना होता है।  हमारे आस पास हम  रोज कितने Zomato औरSwiggy डिलीवरी बॉय देखते है ज्यादातर डिलीवरी बॉय हमे बाइक से आते-जाते दीखते है जिसमे कुछ साइकिल से भी खाना पहुंचाते हैं।  दोनों अपने अपने मंजिल पर आते  जाते दीखते है।  ऐसे में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो आपका दिल छू लेगी.




 












View this post on Instagram























 


A post shared by Sannah Arora (@sannaharora)





Swiggy वाले ने की Zomato राइडर की मदद


दो डिलीवरी बॉय का एक विडिओ सामने आया है वीडियो दिल छू लेने वाला है , वीडियो क्लिप में एक स्विगी राइडर ने जोमैटो डिलीवरी मैन की मदद की,  जहां  एक स्विगी राइडर ने जोमैटो डिलीवरी मैन की मदद की, जो दिल्ली की भीषण गर्मी में साइकिल की सवारी कर रहा था. साइकिल पर सवार  Zomato डिलीवरी बॉय  की बाइक पर सवार Swiggy राइडर ने हाथ थाम लिया  ताकि उसे गर्मी में पैडल न लगाना पड़े।


यह वीडियो इन्शानियत और दोस्ती दोनों की एक मिशाल खड़ी करती है  जो इस बेमतलबी दुनिया को  इन्शानियत  का पाठ  पढ़ा सकती है।


वीडियो इंटरनेट पर हुआ वायरल


यह वीडियो इंस्टाग्राम पर लगभग एक मिलियन व्यूज और सैकड़ों कमेंट्स के साथ वायरल हो चुका है. कई यूजर पॉजिटिव बिहैवियर को देखकर आश्चर्य रह गए और स्विगी डिलीवरी एजेंट की प्रशंसा की। इस वीडियो को साढ़े चार लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।


Story You May Like