The Summer News
×
Saturday, 27 April 2024

WhatsApp यूज़र्स अब कर सकेंगे अपना ‘Online’ स्टेटस ऑफ, फीचर में होगी ये खास बात

गीता कुमारी


चंडीगढ : वॉट्सऐप यूज़र्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी आ चुकी है जहाँ वह अब अपनी ऑनलाइन स्टेटस को छुपा सकेंगे। ये फीचर उन लोगों के लिए बड़े काम आएगा जो नही चाहते की कोई उन्हें ऑनलाइन देखे। यह फीचर फिलहाल रोलआउट नहीं हुआ है पर जल्द ही हो जाएगी।


आजकल हर कोई अपना ऑनलाइन होना किसी न किसी से छुपाना चाहता है और WhatsApp  पर लास्ट सीन छुपाने से तो लाइफ बहुत आसान हो जाती है. लेकिन लास्ट सीन फीचर ऑफ रहने पर जैसे ही हम ऑनलाइन  होते है तो हमारा  ऑनलाइन  होना सबको दिखने लगता है जो कभी – कभी परेशानी बन जाती है , ऐसे में वॉट्सऐप  आप सबके लिए खुशखबरी लाया है जहाँ वॉट्सऐप पर अब यूज़र्स अपने ‘online’ स्टेटस को सभी से छुपा सकेंगे. फिलहाल तो ये फीचर रोलआउट नहीं हुआ है पर ये ऐसे युजर्स के लिए बड़े काम की होगी जो  ऑनलाइन रहकर भी नहीं चाहते कि किसी को उनके ऑनलाइन होने का पता चले.


WABetaInfo  की रिपोर्ट  के मुताबिक वॉट्सऐप अपनी चैट में ये सेलेक्ट कर सकेंगे कि कौन उन्हें ऑनलाइन देखे. इसमें यूज़र्स को दो ऑप्शन ‘Everyone’ और ‘Same as Last Seen’ मिलेगा. इसमें एक ऑप्शन तो सभी को ऑनलाइन दिखाने के लिए है, और दूसरा ये कि अगर आपने last seen के लिए nobody कर रखा होगा, तो आपको ‘same as last seen’ सेलेक्ट करने पर आपका ‘online’ स्टेटस भी किसी को नहीं दिखाई देगा.


डीलेट मैसेज से जुड़ा फीचर हुआ रिलीज


वॉट्सऐप delete for everyone  फीचर के लिए भी अपना टाइम आगे बढाई जा रही थी पर अब यह फीचर भी रिलीज  हो  चुका है अब युजर्स अपना दो दिन पुराना मैसेज भी वॉट्सऐप से डिलीट कर सकेंगे।


WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप ने लेटेस्ट बीटा 2.22.15.8 के कुछ यूज़र्स के लिए मैसेज डिलीट करने की लिमिट को 2 दिन 12 घंटे तक बढ़ा दिया है। फिलहाल ये लिमीट सिर्फ 1 घंटा 8 मिनट, 16 सेकेंड का है.


Story You May Like