The Summer News
×
Thursday, 25 April 2024

भारत का पहला ऐसा ड्रोन हुआ तैयार जो इंसानो को बिठाने में सक्षम

गीता कुमारी,


चंडीगढ़: भारत में पहला ऐसा ड्रोन बनकर तैयार हो गया है जो इंसानो को बिठाकर उड़ने में सक्षम है। इसे खास तौर पर भारतीय नौसेना के लिए बनाया गया है। शुरू – शुरू में इसे सामनो के परिवहन के लिए उपयोग किया जाएगा, फिर बाद में इसमें इंसान बैठकर उड़ पाएगा।


भारतीय रक्षा स्टार्टअप सागर डिफेंस ने भारत में पहला सवदेशी ड्रोन बनाकर तैयार कर लिया है , जो इंसानो को लेकर उड़ने में सक्षम है। इस ड्रोन को चलना भी बहुत आसान है क्योकी इस ड्रोन को इन्शान को चलना नहीं है। इसे रिमोटली ऑपरेट किया जाता है. बस इंसान को सिर्फ इसमें बैठना होगा। इसके आलावा उसे कुछ नहीं करना है। उसे ड्रोन खुद पर खुद एक जगह से दूसरी जगह ले जाएगा।


सागर डिफेंस के संस्थापक और सीईओ निकुंज पराशर ने बताया कि हमने अपने ड्रोन के परफॉर्मेंस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को दिखाया. यह देश का पहला इलेक्ट्रॉनिक ह्यूमन कैरींग प्लेटफॉर्म (India’s First Electronic Human Carrying Platform) है. फिलहाल यह जमीन से दो मीटर ऊपर तक उड़ सकता है।


इसे खासकर नौसेना के लिए बनाया गया है ताकि उन्हें सामान के परिवहन में आसानी हो इस ड्रोन का नाम वरुण (Varuna) है। इसमें चार ऑटोपायलट मोड हैं। जो इसे लगातार उड़ने की क्षमता देते हैं अगर इसके कुछ रोटर खराब भी हो जाएं तब भी। जमीन पर इसका ट्रायल हो चुका है, हम अगले तीन महीने में इसका समुद्री ट्रायल करेंगे।


Story You May Like