The Summer News
×
Saturday, 27 April 2024

प्रवासी पंजाबियों से सम्बन्धित मसलों को सुलझाने के लिए की विचार-चर्चा

चंडीगढ़, 19 मई: कनाडा के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और ब्रिटिश कोलम्बिया के प्रीमियर श्री उजल दोसांझ द्वारा पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां के साथ मुलाकात की गई। स्पीकर संधवां के सरकारी आवास में इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच प्रवासी पंजाबियों से सम्बन्धित मसलों को सुलझाने के लिए विचार-चर्चा की गई।

इस मौके पर कुलतार सिंह संधवां ने कैनेडियन नेता दोसांझ के समक्ष कनाडा में पढ़ने गए पंजाबी विद्यार्थियों के आर्थिक शोषण का मसला भी उठाया। उन्होंने कहा कि आर्थिक शोषण के कारण कनाडा में रह रहे पंजाबी विद्यार्थियों की मानसिक सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है, जिसके लिए कैनेडियन सरकार को इस मसले पर जल्द कदम उठाने की ज़रूरत है। स्पीकर ने कहा कि पंजाबी विद्यार्थियों की इस मामले में मदद की जाए। श्री दोसांझ ने ऐसे मामलों को जल्द कैनेडियन सरकार के समक्ष उठाने का आश्वासन दिया।

उजल दोसांझ द्वारा भी कनाडा में बसने वाले पंजाबियों से सम्बन्धित राज्य के मामले भी स्पीकर कुलतार सिंह संधवां के संज्ञान में लाए गए, जिनको जल्द हल करने के लिए स. संधवां ने सभी मसलों को आगे सरकार को भेजने का आश्वासन देते हुए कहा कि विदेशों में बसने वाले हमारे बहन-भाईयों के अधिकारों की रक्षा करने के लिए पंजाब सरकार सदा तत्पर है। इस अवसर पर टोरंटो में बैरिस्टर एवं सॉलिसिटर हिम्मत सिंह शेरगिल एवं पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जी.बी.एस.  ढिल्लों भी मौजूद थे।

Story You May Like