The Summer News
×
Wednesday, 05 June 2024

हनुमान चालीसा के पाठ तथा संकीर्तन में झूमे श्रद्धालु

 लुधियाना : श्री राम जानकी मंदिर, जानकी पुरम में श्री हनुमान चालीसा का पावन पाठ एवं संकीर्तन का कार्यक्रम किया गया l इस अवसर पर सर्व प्रथम श्री गणेश जी एवं हनुमन्त लला जी का पूजन किया गया l पाठ उपरांत पं अवधेश पाण्डेय भजन गायन किया कि,हम माटी प्रभु आप कुम्हारा , चाहो जैसा रूप बना दो l तो श्रद्धालु गण भाव विभोर हो गए l इस अवसर पर यजमान रूप में सेवा करने आये सुनील त्रिपाठी को मन्दिर कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया lप्रधान मुनीन्द्र नाथ राय, राजेश मिश्रा, संदीप मित्तल, प्रभा शंकर तिवारी, विरेन्द्र शुक्ला, जवाहर लाल मौर्या, अमरनाथ त्रिपाठी, डॉक्टर मौर्या,निर्मल कुशवाहा आदि ने प्रभु चरणों मे हाजरी लगाई।

Story You May Like