The Summer News
×
Sunday, 28 April 2024

BJP में उठने लगे बगावत के सुर.. पूर्व मंत्री राम लाल मारकण्डा ने किया इस्तीफे का ऐलान

शिमला : चन्द्रिका ( TSN)- हिमाचल प्रदेश की राजनीती में इन दिनों दिलचस्प खेल चल रहा है. एक ओर जहां कांग्रेस से 6 पूर्व विधायकों के भाजपा में शामिल होते ही टिकट दिया गया है, तो वहीं अब भाजपा में बगावत के सुर उठने लगे हैं. जिला लाहौल स्पीति में पूर्व मंत्री डॉ राम लाल मारकण्डा ने साफ तौर पर बगावत कर दी है.


 


भाजपा के 6 प्रत्याशियों की घोषणा के बाद भाजपा परिवार में बगावत शुरू हो गई है.कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल हुए रवि ठाकुर को लाहौल स्पीति से भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है, जो भाजपा नेता डॉ राम लाल मारकण्डा और कार्यकर्ताओ को रास नहीं आया. ऐसे में लाहौल स्पीति में भाजपा के पूर्व मंत्री डॉ राम लाल मारकण्डा ने बगावत कर दी है.मारकण्डा ने ऐलान किया है कि वे हर हाल में चुनाव लडेंगे.डॉ राम लाल मारकण्डा सहित भाजपा के जिला से लेकर मंडल स्तर के पदाधिकारियों ने सामूहिक इस्तीफा देने का एलान किया है । ऐसे में उपचुनावों में भाजपा को अपनों का विरोध झेलना पड़ सकता है ।

Story You May Like