The Summer News
×
Friday, 10 May 2024

भारत-इंग्लैड टैस्ट मैच के दौरान बारिश नहीं होने की मनोकामना लेकर HPCA के अधिकारी पहुंचे इंद्रू नाग देवता की शरण में

राहुल चावला , धर्मशाला ( TSN) - 7 मार्च से लेकर 11 मार्च तक होने वाले भारत-इंग्लैड टैस्ट मैच को लेकर एचपीसीए ने कमर कस ली है.एचपीसीए की ओर से मैच टैस्ट सीरीज़ का ये पांचवा मैच सफलतापूर्वक मुकम्मल किया जा सके, इसको लेकर रविवार को इंद्रू नाग देवता की शरण में जाकर बाकायदा पूजा अर्चना भी की गई.एचपीसीए के तमाम पदाधिकारियों ने सचिव अवनीश परमार की अगुवाई में मंदिर में जाकर जहां शीश नवाया वहीं मार्च माह में उस वक्त बारिश न करवाने के लिये हवन यज्ञ भी किया.


एचपीसीए के डायरेक्टर संजय शर्मा ने बताया ये


एचपीसीए के डायरेक्टर संजय शर्मा ने बताया कि दुनिया के बेहतरीन स्टेडियमों में शुमार धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की महत्ता और खूबसूरती को मद्देनजर रखते हुए इन दिनों भारत भूमि पर भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टैस्ट सीरीज के पांचवे मैच को धर्मशाला में तय किया है.धर्मशाला में इससे पहले भी कई मैच हो चुके हैं और ज्यादातार मैचों में बारिश का साया होने के बावजूद भी भगवान इंद्रू नाग देवता की कृपा से उन मैचों में बारिश का संकट चमत्कारिक तरीके से टला है. ऐसे में जब भी यहां मैच होता है तो वो भगवान इंद्रू नाग देवता की शरण में जाते हैं और मैचों को सफलतापूर्वक करवाने की प्रार्थना करते हैं.इस बार भी उन्हें भगवान इंद्रू नाग देवता की ओर से यही आशीर्वाद मिला है.

Story You May Like