The Summer News
×
Friday, 10 May 2024

जिला चंबा के कई स्कूलों के भवनो की खस्ता हालत, मूलभूत सुविधाएं नहीं, अध्यापकों की भी कमी..

चम्बा : मंजूर पठान (TSN) - हिमाचल प्रदेश सरकार बेहतर शिक्षा को लेकर कई तरह के प्रयास कर रही है। शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए एक तरफ जहां स्कूलों में अध्यापकों की भर्ती की जा रही है। तो वही स्कूलों में शिक्षा को सुदृढ़ बनाने के लिए बच्चों को कई तरह की मूलभूत सुविधा भी दी जा रही है। जिला चंबा के कई स्कूल ऐसे हैं जिन स्कूलों में अध्यापकों की कमी है। वहीं कुछ स्कूल ऐसे हैं जिन स्कूलों की अपनी इमारते बदहाली के आंसू बहा रही है। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई करने में काफी परेशानी हो रही है।


हलूंडा स्कूल की इमारत क्षतिग्रस्त


जिला चंबा के तहत राजकीय प्राथमिक पाठशाला हलूंडा की इमारत काफी पुरानी है। यह इमारत लगभग 50 वर्ष पुरानी है। इमारत पुरानी होने से जगह-जगह से इमारत क्षतिग्रस्त हो गई है। और भारी बारिश और बरसात के समय में बारिश का पानी बच्चों की क्लासरूम में आ जाता है। ऐसे में बच्चों को पढ़ाई करने में काफी परेशानी हो रही है। कई बार स्कूल अध्यापक द्वारा बच्चों को खराब मौसम के चलते हैं छुट्टी करनी पड़ती हैं। ताकि बच्चों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े।वहीं दूसरी ओर राजकीय प्राथमिक पाठशाला हलूंडा में कार्यरत मुख्याध्यापक प्रकाश चंद का कहना है कि स्कूल की इमारत काफी पुरानी है,ऐसे में कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार और प्रशासन से मांग है कि जल्द से जल्द स्कूल की नई इमारत बनाई जाए। ताकि बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े।

Story You May Like