The Summer News
×
Friday, 10 May 2024

कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा को मिली धमकी... डीजीपी और सीएम को की शिकायत

धर्मशाला : राहुल चावला (TSN) - कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा को बीते शुक्रवार धमकी मिलने का मामला सामने आया है । इस बारे में डीजीपी और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सूक्खू को भी सूचित कर दिया गया है।जिसके बाद इस मामले कि जांच की जा रही है ।


हिमाचल प्रदेश में आसान नहीं जुर्म करके भागना, जल्द आएगा सच सामने: सुधीर शर्मा


कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा ने बताया कि इस मामले की जांच चल रही है और जल्द ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आ जाएगी । सुधीर शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश जैसे शांत राज्य में इस तरह की बाते होना सुखद नहीं है । सुधीर शर्मा ने कहा कि सभी को सजग रहना जरूरी है क्योंकि हर व्यक्ति के उपर पुलिस द्वारा निगरानी नहीं रखी जा सकती है, उन्होंने कहा कि प्रदेश की जांच एजेंसियां जल्द ही सच्चई का पता लगा लेंगी ।


उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में किसी भी प्रकार का क्राईम करके भाग जाना संभव नहीं हैं । सुधीर शर्मा ने पत्रकारों के सवाल पर चुटकी ली और कहा कि मेरे मित्र बहुत हैं और इसलिए ऐसा हो रहा होगा । वहीं बिलासपुर कांग्रेस के पूर्व विधायक वंवर ठाकुर पर हुए ह*मले के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना कुछ अन्य नेताओं के साथ भी होने की संभावना है.सुधीर शर्मा ने बताया कि उनके संज्ञान में इस तरह का एक मामला आया. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को भी इस प्रकार की सूचना है कि इस तरह का प्रकरण उनके साथ भी हो सकता है.


प्राप्त जानकारी के अनुसार धर्मशाला के कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा को कैनाडा के एक गैंगस्टर की ओर से धमकी मिली है. इस मामले पर सुधीर शर्मा ने डीजीपी और सीएम को शिकायत की है ।

Story You May Like