The Summer News
×
Friday, 10 May 2024

ऊना के जिला परिषद हाल में पीएम मोदी ने क्रिटिकल केयर ब्लॉक का ऑनलाइन किया शिलान्यास

ऊना : राकेश ( TSN) - क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत निर्मित होने वाले 50 बिस्तर वाले क्रिटिकल केयर ब्लॉक का रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजकोट से आनलाइन शिलान्यास किया । इस दौरान के जिला परिषद हॉल में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद प्रो.सिकंदर कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की ।


राज्यसभा सांसद प्रो.सिकंदर कुमार ने बताया कि क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण 16 करोड़ 52 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा । उन्होंने बताया कि क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण एचएससीसी इंडिया लिमिटेड यानी हॉस्पिटल सर्विसेज कंसल्टेंसी कॉरपोरेशन द्वारा किया जाएगा, जो कि भारत सरकार का उपक्रम है। उन्होंने कहा कि आईसीयू की तरह ही क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनाया जाएगा तथा क्रिटिकल केयर ब्लॉक को संभावित महामारियों के दौरान प्रयोग में लाया जाएगा इसके अतिरिक्त यह सामान्य अस्पताल की तरह काम करेगा । उन्होंने बताया कि क्रिटिकल केयर ब्लॉक के बनने से जिला में स्वास्थ्य सेवाओं में और अधिक विस्तार होगा । लोगों को स्वास्थ्य की उच्च स्तरीय सेवाएं उपलब्ध होगी। क्रिटिकल केयर ब्लॉक में आईसीयू, आइसोलेशन वार्ड , एचडीयू, वेंटीलेटर के साथ- साथ हर बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध होगी।

Story You May Like