The Summer News
×
Friday, 10 May 2024

नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस सरकार व सीएम सुक्खू पर कसा तंज, बोले इनकी अपनी ही कोई गांरटी नहीं

मंडी : धर्मवीर ( TSN) - पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हिमाचल कांग्रेस सरकार की गांरटियों को लेकर एक बार फिर तंज कसा है। जयराम ठाकुर का कहना है कि मुख्यमंत्री सुक्खविंदर सिंह सुक्खू की अपनी ही कोई गांरटी नहीं और इस सरकार का पूरे प्रदेश में जनाजा निकला हुआ है। यह बात उन्होने आज मंडी के नेरचौक में पीएम मोदी के ऑनलाईन कार्यक्रम में जुड़ने के बाद मीडिया से अनौपचारिक बातचीत के दौरान कही। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार के लगातार लोन पर लोन के बाद भी प्रदेश विकास से पिछड़ रहा है। इसके बावजूद भी सरकार सदन में झूठ बोलकर सभी को गुमराह करने की कोशिशों में लगी है।


वहीं जयराम ठाकुर ने सीएम सुक्खू के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी में बिखराव की स्थिति पैदा हो गई है। सरकार और संगठन में अनदेखी होेने पर जहां वरिष्ठ नेता पार्टी छोड़ रहे हैं, वहीं पार्टी के पदाधिकारी भी अपने पदों से सामुहित रूप में इस्फीतें दे रहे हैं।


वहीं इसके पूर्व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने नेरचौक मेडिकल कॉलेज में पीएम मोदी के ऑनलाइन कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों को क्रिटिकल केयर ब्लॉक की सौगातें दी हैं। गुजरात के राजकोट से वर्चुअली माध्यम से पीएम मोदी यह सौगातें दी हैं। पीएम मोदी ने वर्चुअली माध्यम से ही इन तीनों क्रिटिकल केयर ब्लॉक की आधाशिला भी रखी। इन जिलों में मंडी, ऊना व कांगड़ा जिला शामिल है। 6 मंजिला भवन की सुविधा व 50 बेडों की क्षमता वालें प्रत्येक ब्लॉक के निर्माण में 17.36 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगें। इसके अलावा पीएम ने शिमला, हमीरपुर व मंडी जिला के लिए 3 मोबाईल फूड टेस्टिंग लेबोरेटरी वैन का भी शुभारंभ किया। हिमाचल को मिलने वाली इन सौगातों के लिए पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी व्यक्त किया।

Story You May Like