The Summer News
×
Saturday, 11 May 2024

राज्यपाल करेंगे राष्ट्रीय सुजानपुर होली उत्सव का शुभारंभ... सांस्कृतिक संध्या में लखविंदर वडाली और सितेंद्र सरताज करेंगे परफॉर्म

हमीरपुर : अरविन्द सिंह ( TSN)- चुनावी बेला के समय में आ रहे राष्ट्रीय सुजानपुर होली उत्सव को मनाने के लिए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है । डीसी हमीरपुर अमरजीत सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय होली उत्सव का शुभारंभ 23 मार्च को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला करेंगे.स्थानीय मुरली मनोहर मंदिर से शोभा यात्रा निकालकर इस मेले का परंपरागत ढंग से शुभारंभ किया जाएगा.यहां विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनियां लगाई जाएगी.इसके अलावा खेल गतिविधियों और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे ।


एडीसी हमीरपुर मनेश यादव ने बताया कि इस बार लोगों के मनोरंजन के लिए दो बड़े स्टार कलाकारों को बुलाया जा रहा है. जिसमें पहले सांस्कृतिक संध्या में लखविंदर वडाली अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे तो वही आखिरी सांस्कृतिक संध्या में प्रसिद्ध पंजाबी कलाकार सतिंदर सरताज लोगों का मनोरंजन अपनी गायकी से करेंगे । उन्होंने बताया कि पहले सांस्कृतिक संध्या 23 मार्च होगी,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के अतिरिक्त चीफ सेक्रेटरी ओंकार शर्मा मौजूद रहेंगे.24 मार्च को स्टार कलाकार सिमर कौर होगी इस दिन मुख्य अतिथि से लेकर मुख्य स्टार कलाकार महिला ही होगी । वही 25 मार्च को स्टार कलाकार ठाकुरदास राठी व अन्य हिमाचली कलाकार होंगे । उन्होंने बताया कि 26 मार्च को अंतिम सांस्कृतिक कार्यक्रम की संध्या में मुख्य अतिथि मुख्य चुनाव आयुक्त मनीष गर्ग मौजूद रहेंगे. इस दिन पंजाबी गायक सतिंदर सरताज बतौर स्टार कलाकार परफॉर्मेंस देंगे ।



विजेताओं को दिया जाएगा नकद पुरस्कार


मनेश यादव ने बताया कि इस बार खेल गतिविधियों को पांच कैटेगरी में बांटा गया है जिसमें इसमें कुश्ती में विजेता के लिए इस बार प्रथम पुरस्कार 31000 और दूसरा ₹21000 कबड्डी में प्रथम पुरस्कार 15000 और 11000 एथलेटिक्स में 5100- 4100 बैडमिंटन में 5100 4100 के पुरस्कार रखे गए हैं ।



मनेश यादव ने बताया कि इस बार मेला आयोजन समिति को झूलो , पार्किंग डम्स आदि से सवा दो करोड रुपए की आमदनी से हुई है । उन्होंने बताया कि इस बार जिला हमीरपुर के लोकल कलाकारों के अलावा प्रदेश भर से लगभग 200 कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे और इनके मानदेय में भी वृद्धि की गई है । उन्होंने बताया कि प्रदेश में लोकसभा व विधानसभा उपचुनाव के दृष्टिगत मेले के दौरान स्वीप कार्यक्रम से संबंधित जानकारी लोगों तक पहुंचने के लिए होल्डिंग भी लगाई जाएगी ।

Story You May Like