The Summer News
×
Tuesday, 21 May 2024

आयकर विभाग ने 77 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को धुमधाम से मनाया

अमृतसर : मोहित | आयकर विभाग में 77 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन वडे हर्षोल्लास एवं धुमधाम से मनाया गया। सुबह ठीक 9:00 बजे सुश्री जहाँजेब अख्तर, मुख्य आयकर आयुक्त द्वारा ध्वजारोहण किया गया, साथ ही राष्ट्रगान गाया गया। इस समारोह में उपस्थित सभी जन देशभक्ति की भावना से सरोबार दिखाई दे रहे थे।


स्वतन्त्रता दिवस समारोह के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए सुश्री जहाँजेब अख्तर जी ने अपने भाषण में आपसी सहयोग को बढ़ावा देने का आहवन किया जिससे भविष्य के लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकें। उन्होंने आयकर विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और करदाताओं प्रति सेवा की सराहना की तथा आयकर विभाग को अपने करदाताओं की कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए, दूर करने को कहा। उन्होंने आयकर विभाग का भारत की समृद्धि में योगदान के बारे में बताया। उन्होने भारतीय होने तथा भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत पर गर्व महसूस किया। उन्होंने देशवासियों को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने हेतु निवेदन किया| 


इस समारोह में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें आयकर विभाग के अधिकारी व कर्मचारी एवं उनके बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया तथा आयकर व सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अन्त में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार दें कर सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर आयकर विभाग के अधिकारी श्री एल.के. अग्रवाल, मुख्य आयकर आयुक्त (ओ.एस.डी.). श्रीमति बलविंदर कौर, आयकर आयुक्त, श्रीमति रतिदर कौर, अपर आयकर आयुक्त, श्री हिमांशु, संयुक्त आयकर आयुक्त, श्री सुरिन्द्र नाथ, संयुक्त आयकर आयुक्त एवं आयकर विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी तथा आयकर विभाग के सेवानिवृत अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे।

Story You May Like