The Summer News
×
Sunday, 28 April 2024

CCTV की नजर पर होंगे हिमाचल के इंटर स्टेट बॉर्डर..चोर रास्तों पर पुलिस जवान करेंगे पैदल मार्च - DGP संजय कुंडू

सोलन : योगेश शर्मा ( TSN)-शुक्रवार को सोलन पहुंचे हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू ने सोलन सिरमौर और बद्दी के एसपी के साथ लोकसभा चुनावों को लेकर बैठक की और क्या क्या तैयारी अबतक इन तीन जिला में की जा चुकी है इसके बारे में जानकारी हासिल की गई। इस दौरान एसपी सोलन गौरव सिंह, एसपी बद्दी ईलमा अफरोज और एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा मौजूद रहे।


 


सिरमौर सोलन बद्दी तीन पुलिस जिला में 22 बोटलिंग प्लांट,


डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि सोलन सिरमौर और बद्दी का पुलिस जिला का क्षेत्र उत्तराखंड, हरियाणा और यूपी के प्रदेशों के साथ लगता है, ऐसे में इन जिलों में उचित प्रबंध किए गए है। वहीं जो मादक पदार्थों और अन्य ड्रग्स सामग्री है उसकी धरपकड़ और रोकथाम के लिए चोर रास्तों पर पुलिस जवान पैदल मार्च कर इनपर नजर रखेगी। उन्होंने बताया कि तीनों जिलों सिरमौर सोलन और शिमला में 22 बोटलिंग प्लांट्स है जो कि ज्यादातर अंतरराज्जीय सीमाओं पर स्थित है और यहां पर उचित पुलिस बल लगाया गया है। इसी के साथ खुफिया एजेंसियों को भी चाक चौबंद रहने के निर्देश दिए गए है ताकि समय रहते जानकारी मिल सके।


 



लोग दे सकतें है अपनी शिकायत



डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि चुनाव करवाना एक चुनौती है लेकिन हम इसके लिए पूरी तरह से तैयार है।उन्होंने कहा कि लगातार बॉर्डर निगरानी को लेकर बैठक की जा रही है जिसमे अबतक उत्तराखंड, यूपी और हरियाणा के सीएस के साथ बैठक की जा चुकी है ताकि बोर्डरों पर नजर रखी जाए।डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि शराब प्लांट, शराब दुकानें और खनन को लेकर पुलिस इस दौरान पूरी नजर रखेगी. इसके लिए फोर्स तैनात की जा चुकी है वहीं दूसरी तरफ इन जगहों पर और इंटर बॉर्डर और इंटर डिस्ट्रिक्ट बॉर्डर पर सीसीटीवी लगाए जा रहे है ताकि ड्रग्स और श*राब तस्करी पर नजर रखी जाए।डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि जिला में चुनाव के दौरान यदि किसी व्यक्ति को कोई समस्या आती है या वो कोई शिकायत देना चाहता है तो उसको लेकर जिला के एएसपी नोडल अधिकारी बनाये गए है जो इन सब चीजों पर नजर बनाए रखेंगे और लोग डायरेक्ट सम्पर्क करते हुए इन्हें शिकायत दे सकते

Story You May Like