The Summer News
×
Friday, 03 May 2024

आरबीआई ने Paytm को क्या दिया फरमान, पढ़ें इस खबर में

नई दिल्ली: रिजर्व बैंक (आर) ने Paytm को यह निर्देश दे डाला है कि वह अपनी एक सर्विस के लिए नए कस्टमर जोड़ना तुरंत बंद' करे. आरबीआई ने इस की वजह भी बताई है।


आरबीआई ने पेटीएम से कहा है कि वो अपने पेटीएम पेमेंट्स बैंक प्लेटफॉर्म पर नए कस्टमर्स को जोड़ना तत्काल बंद करे. इसी के साथ रिजर्व बैंक ने निर्देश दिया है कि वो प्लेटफॉर्म के आईटी सिस्टम का ऑडिट कराने के लिए आईटी ऑडिट फर्म नियुक्त करे.


ऑडिट के बाद मिलेगी मंजूरी


आरबीआई ने कहा है कि बैंक के कामकाज की समीक्षा के दौरान उसकी नजर में कुछ निगरानी संबंधी चिंताऐं आईं , जिसके आधार पर उसने ये फैसला लिया है. Paytm Payment's Bank को फिर से नए कस्टमर जोड़ने की मंजूरी देने का फैसला आईटी ऑडिटर्स की रिपोर्ट की समीक्षा के ऑडिट के बाद मंजूरी मिलेगी। Paytm Payment's Bank को फिर से नए कस्टमर जोड़ने की मंजूरी देने का फैसल आईटी ऑडिटर्स की रिपोर्ट की समीक्षा के बाद मिलने वाली विशेष अनुमति पर निर्भर करेगा।


रिजर्व बैंक ने बैंकिंग रेग्युलेशन एक्ट-1949 की धारा-35A के तहत उसे मिली शक्तियों का प्रयोग करते हुए Paytm Payment's Bank को ये निर्देश दिया है. रिजर्व बैंक भारत का केंद्रीय बैंक है, जो देश में सभी तरह के बैंकों का नियमन करता है।

Story You May Like