The Summer News
×
Sunday, 19 May 2024

इंग्लैंड को मिली ऐतिहासिक जीत, रूट-बेयरस्टो ने भारत को इतने विकेट से हराया

गीता कुमारी


चंडीगढ़: इंग्लैंड ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया है. इंग्लैंड ने पहली बार इतने बड़े लक्ष्य का पीछा किया और उसे पुरा भी किया है। इसके साथ ही एजबेस्टन टेस्ट जीतकर इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज को 2-2 पर ड्रॉ कर दी है।


IND vs ENG 5th Test:  भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन में मैच चल रहा था जिसमें भारत के खिलाफ बर्मिंघम के एजबेस्टन में इंग्लैंड ने इतिहास रच दिया , जहां  इंग्लैंड ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को 378 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे मेज़बान टीम ने सिर्फ तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.  इंग्लैंड के लिए इस मैच में दूसरी पारी में जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने कमाल कर दिया। रुट ने इस मैच में 142 रन बनाए वहीं बेयरस्टो ने 114 रन बनाए। इन दोनो खिलाड़ीयों ने नाबाद मैच विनिंग पारी खेली. इन दो खिलाड़ियों ने इंग्लैंड को एतिहासिक जीत दिलाई जो इंग्लैंड के लिए बड़ी जीत है।


 


Story You May Like