The Summer News
×
Tuesday, 21 May 2024

खिलाड़ियों को मूलसुविधाएं देने वाले खेल मैदान में जल्दी आयोजित होंगी प्रदेश स्तरीय दो नेटबॉल चेंपियनशिप

 


लुधियाना: प्रदेश की नेटबॉल खेल संस्था नेटबॉल प्रोमोशन एसोसिएशन रजि. पंजाब द्वारा जूनियर स्टेट नेटबॉल चैंपियनशिप (लड़के और लड़कियां) 2023-2024 और सीनियर स्टेट नेटबॉल चैंपियनशिप (पुरुष और महिला) 2023-2024 का जल्दी ही आयोजन होगा। यह जानकारी एसोसिएशन के महासचिव करण अवतार कपिल एडवोकेट ने दी है। उन्होंने कहा है कि इन दोनों चैंपियनशिपों की तारीख तथा स्थान की घोषणा जल्दी ही कर दी जाएगी।


पत्रकार वार्ता में उन्होंने खुलासा किया है कि राज्य में कुछ फर्जी खेल संगठन सक्रिय हैं, इनमें से एक संगठन के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ दिल्ली के एक थाने में शिकायत दर्ज है और फर्जीवाड़ा से संबंधित दूसरा मामला माननीय उच्च-न्यायालय में भी चल रहा है। इसके अलावा राज्य की उस फर्जी नेटबॉल संस्था के खिलाफ विजिलेंस जांच भी विचाराधीन है, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर 16/2022 है।


उन्होंने कहा कि वर्ष 2023-24 के लिए खिलाडिय़ों का रजिस्ट्रेशन 30 अप्रैल तक हो चुका है, यदि कोई खिलाड़ी किसी कारणवश रह गया है तो वह नेटबॉल प्रोमोशन एसोसिएशन रिज. पंजाब के बठिंडा स्थित मुख्य कार्यालय में संपर्क कर सकता है। जिन खिलाड़ियों को नेटबॉल प्रोमोशन एसोसिएशन पंजाब और भारतीय नेटबॉल संघ (नेटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया-एनएफआई) का रजिस्ट्रेशन नंबर जारी किया हुआ है, केवल वही खिलाड़ी वर्ष 2023-24 के दौरान होने वाली चैंपियनशिप में भाग ले सकेंगे। महासचिव ने खिलाड़ियों से अनुरोध किया है कि वे केवल उन्हीं खेल संस्थाओं से संपर्क करें जिन्हें राष्ट्रीय नेटबॉल खेल संगठन "नेटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया" से मान्यता प्राप्त हो तथा अपना रजिस्ट्रेशन नंबर नेटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया (एनएफआई) से दर्ज कराएं। उन्होंने कहा है कि खिलाड़ियों को धोखे में रखकर फर्जीवाड़ा कर चुकी फर्जी नेटबॉल संस्था के वरिष्ठ अधिकारियों के लालच से भोलेभाले नेटबॉल खिलाड़ी सावधान रहें।


एसोसिएशन महासचिव कपिल ने कहा कि नेटबॉल प्रोमोशन एसोसिएशन पंजाब संस्था को राष्ट्रीय नेटबॉल खेल संगठन "नेटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया" द्वारा मान्यता हासिल है और "नेटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया" को "भारतीय ओलंपिक संघ नई दिल्ली" और "खेल मंत्रालय, भारत सरकार" द्वारा मान्यता हासिल है। उन्होंने कहा कि नेटबॉल प्रोमोशन एसोसिएशन पंजाब के बैनर तले पिछले 6 साल से लगातार जिला स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पूरे राज्य (जूनियर और सीनियर वर्ग) के खिलाड़ी और खिलाड़ी नेटबॉल के खेल का प्रदर्शन करते आ रहे हैं। नेटबॉल प्रोमोशन एसोसिएशन पंजाब की टीमों ने स्वर्ण और रजत पदक हासिल करने वाली टीमों को तत्कालीन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और हाल ही में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और खेल मंत्री पंजाब सरकार गुरमीत सिंह मीत हेयर द्वारा नेटबॉल प्रमोशन एसोसिएशन ने खिलाड़ियों और खिलाड़ियों को सम्मानित किया। 

Story You May Like