The Summer News
×
Friday, 10 May 2024

देश की सबसे बड़ी Oil कंपनी करेगी बड़ा ऐलान, जल्द शेयरों में दिख सकता है नया बदलाव

नई दिल्ली (एकता): अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर है। दरअसल देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। अगले हफ्ते शेयरों में तूफान आ सकता है। बता दें कि कंपनी रिफाइनिंग एवं पेट्रोरसायन कारोबार के विस्तार में करीब 4 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का Investment करेगी।


मीडिया सूत्रों के मुताबिक यह जानकारी आईओसी के चेयरमैन श्रीकांत माधव वैद्य ने दी। उन्होंने कहा कि कच्चे तेल को ईंधन में बदलने के लिए काफी खर्चा आएगा। जिसके चलते वह इस अवधि में एक लाख करोड़ रुपए निवेश करेगी। दूसरी तरफ 2.4 लाख करोड़ रुपए शून्य कार्बन उत्सर्जन लक्ष्य को प्राप्त करेगा।


25


पेट्रोलियम कंपनी 60 हजार करोड़ का करेगी निवेश


जानकारी के मुताबिक देश की मशहूर पेट्रोलियम कंपनी पेट्रोलियम ओडिशा के पारादीप में एक पेट्रोरसायन परिसर लगाने पर 60 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगी। तभी कंपनी ऊर्जा बदलाव की राह पर भी शुद्ध-शून्य उत्सर्जन पर जीत हासिल कर पाएगी। गौरतलब है कि पिछले साल उतार-चढ़ाव ने वैश्विक ऊर्जा परिदृश्य को हिलाकर रख दिया था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आईओसी देश के ऊर्जा क्षेत्र में अपनी हिस्सेदारी को साल 2050 तक बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत तक ले जा सकता है।



26

Story You May Like