The Summer News
×
Thursday, 02 May 2024

"अभी जिंदा हूं मैं...मौ.त की अफवाह उड़ाई थी सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए"

मुंबई: बालीवुड और रियल्टी टीवी स्टार पूनम पांडे के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कल 2 फरवरी को उनकी मौ.त की खबर पोस्ट होने के बाद से सनसनी फैल गई थी। मौ|त का कारण सर्वाइकल कैंसर की लास्ट स्टेज होना बताया गया।


पूनम पांडे ने 24 घंटे बाद "प्रकट" होकर अनाउंस किया कि उनकी मौत सर्वाइकल कैंसर से नहीं हुई है। इंस्टाग्राम पर पूनम का ये वीडियो उनकी मैनेजर की उस पोस्ट के बाद आया जिसमें खबर दी गई थी कि पूनम पांडे की सर्वाइकल कैंसर की वजह से मौत हो गई है। पूनम पांडेय ने अपने वीडियो में कहा, "मैं जिंदा हूं। मैं सर्वाइकल कैंसर से नहीं मरी। बदकिस्मती से मैं उन सैकड़ों व हजारों महिलाओं के बारे में ऐसा नहीं कह सकती जिन्होंने सर्वाइकल कैंसर के चलते जान गंवाई है।"


पपूनम ने एक अन्य पोस्ट में कहा, "मैं माफी चाहती हूं कि मैंने आपको ठेस पहुंचाई। मेरी वजह से कुछ लोगों की आंखें नम हुईं। मेरा इरादा बस उस टॉपिक पर बात शुरू करवाना था जिसके बारे में हम उतनी बात नहीं कर रहे थे, यानि की सर्वाइकल कैंसर।" एक के बाद एक दो वीडियो शेयर कर पूनम ने इस बारे में बात की और अपने प्रशंसकों और फॉलोअर्स से अपील की कि वे इस गंभीर बीमारी के बारे में जानकारी बढ़ाएं और जागरुक रहें।

Story You May Like