The Summer News
×
Saturday, 27 April 2024

‘हर हर शंभू’ गाने वाली फरमानी नाज कहती है कलाकार का नहीं होता कोई भी धर्म

मुजफ्फरनगर, शाहिद खान। मुजफ्फरनगर के एक छोटे से गांव में रहने वाली फरमानी नाज का भजन हर हर शंभू इस वक्त सभी की जुबान पर है। वहीं कुछ लोग मुस्लिम होकर भजन गाने पर फरमानी नाज की आलोचना भी कर रहे हैं। आपको बता दें कि फरमानी नाज यूट्यूब और टिक टॉक पर काफी शोहरत हासिल कर चुकी हैं तथा इंडियन आइडल में भी भाग ले चुकी है। फरमानी कहती है कि हमारे गाने को लोगों का बहुत अच्छा सपोर्ट मिल रहा है। भजन पर उठे विवाद के सवाल पर फरमानी कहती है कि मैं एक कलाकार हूं और कलाकार का कोई धर्म नहीं होता । फरमाई कहती हैं कि गाने के वक्त वह सब कुछ भूल जाती है और सिर्फ इतना याद रहता है कि वह एक कलाकार है फरमानी कहती हैं कि वह कव्वाली भी गाती है और भजन भी। बता दें फरमानी ने यहां तक का सफ़र बहुत मेहनत से हासिल किया है। 2018 में शादी के बाद फरमानी को एक बेटा हुआ था तथा बेटे को गंभीर बीमारी थी जिसके बाद पति और ससुराल वाले ने फरमानी को छोड़ दिया। उसके बाद से ही फरमानी ने संघर्ष करना शुरू किया और धीरे-धीरे गाने में अपने कदम जमाए।


Story You May Like