The Summer News
×
Tuesday, 14 May 2024

बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर: SBI में निकली भर्तियों के लिए खुला Application Link, ऐसे करें अप्लाई

नई दिल्ली (एकता): नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। SBI में कुछ दिन पहले ही निकली भर्तियों के लिए Application लिंक खुल गया है। जो उम्मीदवार इसके लिए इच्छुक है। वह इस आवेदन के लिए अप्लाई कर सकता है। मीडिया सूत्रों के अनुसार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कुछ दिन पहले आर्मोरर्स और कंट्रोल रूम ऑपरेटर्स पद पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया था। इन वैकेंसी के लिए आवेदन लिंक आज यानी 6 सितंबर 2023 से खोल दिया गया है। वे कैंडिडेट्स जो एसबीआई के इन पद के लिए फॉर्म भरना चाहते हों, वे बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।  


32


Vacancy Detail


इन भर्तियों पर कुल 107 पद भरे जाएंगे। ये पद आर्मोरर्स और कंट्रोल रूम ऑपरेटर्स के हैं। आर्मोरर्स (एक्स सर्विसमैन, एक्स -सीएपीएफ, एआर के लिए आरक्षित) कंट्रोल रूम ऑपरेटर्स (एक्स-सर्विसमैन/ स्टेट फायर सर्विस पर्सोनेल/ एक्स-सीएपीएफ/एआर के लिए आरक्षित) हैं। बता दें कि इन पद पर आवेदन करने के लिए लिंक खुल गया है। हालांकि अप्लाई करने की लास्ट डेट 10 अक्टूबर 2023 है। इन 107 वैकेंसी में से 89 वैकेंसी कंट्रोल रूम ऑपरेटर की हैं और 18 वैकेंसी आर्मोरर्स की हैं।   


जानिए कैसे होगा सेलेक्शन


बता दें कि इन पद पर उम्मीदवार का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू लेने के बाद ही होगा।  हालांकि परीक्षा ऑनलाइन की जाएगी। पेपर 100 मार्क्स का होगा। जबकि इंटरव्यू 25 मार्क्स का। लिखित परीक्षा की ऑनलाइन तारीख अभी पक्की नहीं हुई है। उम्मीद जताई जा रही है कि परीक्षा नवंबर/दिसंबर 2023 के महीने में ली जाएगी। अगर आप इसे चेक करना चाहते हैं तो आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं।    


What is age limit and application fee


उम्मीदवार आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 20 से 45 साल के बीच होनी चाहिए। ये आर्मोरर्स पद के लिए है। उम्र 20 से 48 साल तय की गई है। अप्लाई करने के लिए किसी प्रकार की फीस नहीं लगेगी।




स्टेट बैंक क्या सरकारी है?

 








देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक कहा जाने वाला भारतीय स्टेट बैंक (SBI) भारत के सबसे अमीर बैंकों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है।

 





Story You May Like