The Summer News
×
Tuesday, 21 May 2024

श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी ! खाटू श्याम मंदिर तक जाना अब होगा आसान

सीकर (एकता): खाटू श्याम का मंदिर भारत में कृष्ण भगवान के मंदिरों में सबसे मशहूर है। इस मंदिर की काफी मान्यता है। ऐसा कहा जाता है कि श्याम बाबा से भक्त जो भी कुछ मांगते हैं, वह उनकी झोली भर देते हैं। यही वजह है कि खाटू श्याम को लखदातार के नाम से जाना जाता है। बता दें कि यह राजस्थान के सीकर में स्थित है। खाटू श्याम मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। अब श्रद्धालुओं को मंदिर में दर्शन के लिए मुश्किलें नहीं झेलनी पड़ेगी।


11


मीडिया सूत्रों के अनुसार प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटू श्यामजी मंदिर में राज्य सरकार जल्द ही एक कॉरिडोर बनाने जा रही है। इस कॉरिडोर के जरिए विशिष्ट लोगों और श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी। मंदिर के रास्ते में अलग-अलग सड़कें बनाई जाएगी। करीब साढ़े तीन किलोमीटर लंबाई में बनाए जाने वाले इस कॉरिडोर के लिए 57.60 मीटर चौड़ाई में जमीन का इस्तेमाल होगा। इसमें हरे और छायादार पेड़-पौधे लगाए जाएंगे। जिससे यात्रियों को पड़ों की छांव मिल सकेगी। मंदिर में आम दिनों में करीब 20 हजार श्रद्धालु दर्शन करते हैं। जब लोगों को छुट्टियां होती हैं तो मंदिर में काफी भीड़ होती हैं।


12 

Story You May Like