The Summer News
×
Friday, 10 May 2024

Gold Silver price: सोने और चांदी की कीमत ले रही उछाल; 550 रुपय चाँदी में उछाल, सोना तो….

चंडीगढ़ : Gold Silver price:  कई दिनों से सोना और चांदी की कमितों में उछाल देखने को मिल रही है । आज ये दोनो कीमती धातुएं बढत के साथ कारोबार कर रही है। मिडिया रिपोर्टस के मुताबिक डालर की मजबुती सोने और चांदी की कीमतों में उछाल ला रही है।


Gold Silver price: सोना और चांदी कीमती धातुओं में आज बहुत ही मुनाफे का कारोबार कर रही है। सोने में तो उछाल है ही पर इस बार चांदी भी जबरदस्त कारोबार कर रही है। दोनों की कीमतों की बात करें तो सोना आज 50,800 के  के पार है वही चांदी 60,000 के पार काम कर रही है।


एमसीएक्स पर कैसे हैं सोना और चांदी के दाम:


मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज  पर सोना आज 231 रुपये या 0.46 फीसदी की बढ़त के बाद 50,880 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी में 548 रुपये या 0.91 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है और 60,494 रुपये प्रति किलो के रेट पर कारोबार देखा जा रहा है।


पंजाब में आज सोने का दाम: पंजाब में आज का सोने का भाव 24 कैरट के लिए ₹ 51980 प्रति 10 ग्राम तथा 22 कैरट के लिए ₹ 47650 प्रति 10 ग्राम है.


दिल्ली में आज सोने का दाम


राजधानी दिल्ली में आज 22 कैरेट सोने का दाम बिना किसी बदलाव के 47650 रुपये के स्तर पर बना हुआ है. वहीं 24 कैरेट सोने के लिए प्रति 10 ग्राम 51980 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।


Story You May Like