The Summer News
×
Monday, 20 May 2024

विजेता खिलाड़ी गोवा में होने वाली राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा

कृष्ण गोपाल, लुधियाना : लुधियाना डिस्ट्रिक्ट कराटे डो एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी शिहान अशोक चौहान ने जानकारी देते हुए बताया की गत दिनों हंसराज महिला महाविद्यालय जालंधर के ऑडिटोरियम में सी.के.सी पंजाब राज्य कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें पंजाब के कई राज्यों से लगभग 500 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ एम.पी सुशील कुमार रिंकू द्वारा किया गया ।


चौहान ने बताया इस प्रतियोगिता में लुधियाना के कई स्कूलों से करीब 130 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें 42 गोल्ड मेडल, 30 सिल्वर व 32 ब्रांज मैडम पर कब्जा किया। जिसमें अशोक कराटे स्कूल, जितेंद्र ग्रीन फील्ड स्कूल मुल्लापुर, ग्रीन ग्रोव पब्लिक स्कूल मोहनपुर, टैगोर इंटरनेशनल स्कूल साहनेवाल, गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल दाद के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लुधियाना जिला को दूसरा स्थान हासिल कराने में मुख्य भूमिका निभाई। इन स्कूलों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत लुधियाना जिला के खिलाड़ियों ने ओवरऑल दूसरा स्थान पर कब्जा किया।


एसोसिएशन के वाइस प्रेसीडेंट राकेश कुमार ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी ।वह चौहान ने बताया किए विजेता खिलाड़ी आगामी गोवा में होने वाली राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों की सफलता के पीछे उनके कोच वा उनके माता-पिता का मुख्य योगदान है। इस अवसर पर चौहान ने बताया कि कोच मनोज कुमार, संदीप कुमार, गुरप्रीत कौर, गौरव, कुलदीप सिंह, सिमरन, श्वेता, सोहम, का बेहतरीन योगदान रहा। इस वजह से लुधियाना के खिलाड़ी बेहतरीन सफलता हासिल कर सके।

Story You May Like