The Summer News
×
Friday, 17 May 2024

जनहित के उद्देश्य के साथ लुधियाना के महाराजा एजेंसी में दो दिवसीय प्रदर्शनी एचओएल शुरू

लुधियाना: आकृति खन्ना और अनुष्का डालमिया की ओर से जनहित से जुड़े अपने प्रयासों को आगे बढ़ाने के साथ-साथ एचओएल के बैनर तले दो दिवसीय एग्जीबिशन आज से लुधियाना के महाराजा रीजेंसी में शुरू हो गई है, जहां लुधियाना के लोगों को एक ही छत के नीचे देश के अलग-अलग हिस्सों से ब्रांडेड कपड़े, ज्वेलरी, मेकअप प्रोडक्ट्स सहित हर वह सामान मिलेगा, जिन्हें खरीदने के लिए पहले उन्हें बाहर जाना पड़ता था।


इसी तरह प्रदर्शनी के साथ-साथ जनहित पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। दियर फॉर यू फाउंडेशन, महावीर डालमिया ट्रस्ट, आशीर्वाद फाउंडेशन और निर्दोष संस्था की ओर से विशेष स्टॉल भी लगाए गए हैं। प्रदर्शनी के पहले दिन बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और प्रोडक्ट्स को सराहा।


आकृति खन्ना और अनुष्का डालमिया ने बताया कि उनकी ओर से समय-समय पर जनहित में कई कार्य किए जाते हैं, जिसके तहत आकृति खन्ना की ओर से साउथ सिटी एरिया में एक सरकारी स्कूल को अडॉप्ट किया गया है और उसके इंफ्रस्ट्रक्चर पर करीब एक करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। वहीं पर अनुष्का की ट्रस्ट द्वारा आई केयर को लेकर कैंप भी लगाया गया है।


एग्जीबिशन को लेकर उन्होंने बताया कि महाराजा रीजेंसी में आज से शुरू हुई इस दो दिवसीय प्रदर्शनी में लुधियाना के लोगों को एक ही छत के नीचे देश के सभी प्रमुख ब्रांड्स के कपड़े, ज्वेलरी, मेकअप प्रोडक्ट और कई तरह की आइटम्स मिलेंगी, जो उन्होंने कभी भी नहीं देखे होंगे। वे लुधियाना के लोगों को एक ही छत के नीचे यह सब सुविधाएं देना चाहते हैं। इस एजुकेशन के जरिए वह जनहित से जुड़े अपने कार्यों को भी आगे बढ़ा रहे हैं और यहां हर एक स्टॉल पर एनजीओस की ओर से तैयार स्पेशल बैग्स रखे गए हैं, ताकि लोग प्लास्टिक कल्चर से दूर हों।


उन्होंने बताया कि उनकी ओर से एग्जीबिशन से प्राप्त मुनाफे को अलग-अलग समाजसेवी कार्यों पर लगाया जाएगा। इसी तरह उनके सहयोगी एनजीओस को भी 18 साल से कम उम्र के बच्चे चला रहे हैं।


इस अवसर पर 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली अनन्या चौधरी ने बताया कि महावीर डालमिया ट्रस्ट की ओर से आई केयर के लिए काम किया जा रहा है। इसके अलावा उसके द्वारा भी पेंटिंगस बनाई जा रही हैं, जिनसे प्राप्त आमदन को आई केयर के तहत आंखों की सर्जरी और अन्य तकलीफों के इलाज के लिए खर्च किया जा रहा है। बीते दिनों उन्होंने मेहंदीपुर बालाजी में भी एक कैंप लगाया था। इसी तरह, दियर फ़ॉर यू की चेयरपर्सन दीया बंसल ने बताया कि उनकी ओर से एनिमल केयर के लिए काम किया जा रहा है और स्ट्रे डॉग्स के इलाज उनकी संभाल पर पैसे खर्च किए जाते हैं।

Story You May Like