The Summer News
×
Friday, 17 May 2024

रेत बजरी से जुड़े मटेरियल के रेट कम होने से आम जनता को राहत मिली

पठानकोट, 4 फरवरी (धर्मेंद्र ठाकुर) : सरकार के नए प्रयासों से आम जनता को राहत मिलती दिखाई दे रही है। रेत बजरी के दाम जो ₹60 प्रति क्यूबिक फुट तक पहुंच गए थे। वह अब कम होने शुरू हो गए हैं। रेत के रेट 30 रुपये प्रति क्यूबिक फुट से भी कम पर पहुंच गए हैं। इससे निर्माण कार्यों के दामो जो वृद्धि हुई थी अब कम होनी शुरू हो गई है। सरकार के प्रयासों के साथ रेत बजरी और निर्माण में काम आने वाली अन्य रेत बजरी से जुड़े मटेरियल के रेट कम होने से आम जनता को राहत मिली है।


पंजाब की जनता को बड़े हुए रेत बजरी के दामो से अब राहत मिल गई है पिछले दिनों रेत के रेट 60 रुपये प्रति क्यूबिक फुट तक पहुंच गए थे और बजरी के रेट 30 से ₹35 प्रति क्यूबिक फुट तक पहुंच गए थे। परंतु पंजाब सरकार की नई पॉलिसी के मुताबिक अब रेत बजरी के दामों में काफी गिरावट आई है रेत के दाम अब ₹60 की बजाय 30 रुपए प्रति क्यूबिक फ़ीट हो गए हैं और बजरी के रेट ₹20 प्रती क्यूबिक फ़ीट हो गए हैं इस बारे में जब व्यापारियों से और ट्रांसपोर्टरों से बातचीत की गई तो उनका कहना था कि सरकार की नई पॉलिसी के मुताबिक अब उनको आसानी से कच्चा माल मिलना शुरू हो गया है।


अगर ऐसा ही चलता रहा तो आगे जाकर रेत के दामों में और भी गिरावट आएगी इससे आम जनता को काफी राहत मिली है। निर्माण के जो कार्य काफी ऊंचे दामों तक पहुंच गए थे। वह अब कम हो जाएंगे इसके साथ ही सरकार के विकास कार्यों में भी काफी फायदा मिलेगा। व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों ने सरकार की नई पॉलिसी के लिए पंजाब सरकार का धन्यवाद किया है।

Story You May Like