The Summer News
×
Monday, 20 May 2024

ससुराल वालों से अनबन के चलते ठेके के कारिंदे ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला की समाप्त जगराओं

लुधियाना( सिमरन)- ससुराल वालों से अनबन के चलते ठेके के कारिंदे द्वारा फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक सुभाष गेट के नजदीक शराब के ठेके पर मौजूद कारिंदे से मंगलवार की रात हुई बिक्री के हिसाब की पर्ची लेने आए तो उन्होंने देखा कि सुबह के 9 बजने के बावजूद ठेका बंद पड़ा है तो उन्होंने ठेके का शटर खटखटा कर ठेके के अंदर मौजूद करिंदे को उठाना चाहा परन्तु परन्तु काफी देर तक जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो ठेके पर मंगलवार की रात का हिसाब लेने आए दूसरे कर्मी ठेके के पीछे के रास्ते सीढ़ी लगाकर ठेके की छत पर गए और नीचे उतरकर जब उन्होंने देखा तो वह हैरान रह गए उन्होंने देखा कि ठेके के अंदर मौजूद कर्मी पंखे से फंदा लगाकर पंखे के साथ झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर चुका है। उन्होंने इस घटना की जानकारी तुरंत अपने ठेके के मालिक एवं थाना सिटी पुलिस को दी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थाना सिटी के एएसआई नसीब चंद ने ठेके का शटर खुलवाकर पंखे से झूल रहे करिंदे के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया। मामले की जानकारी देते थाना सिटी के एएसआई नसीब चंद ने बताया कि उन्हें फोन पर सूचना मिली कि सुभाष गेट के नजदीक शराब के ठेके पर मौजूद कारिंदे ने फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है सूचना मिलने पर तुरंत वह अपनी पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे और उन्होंने ठेके का शटर खुलवाकर मृतक ठेके के कारिंदे राहुल नामक युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में पहुंचा दिया है उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में उन्हें ठेके के मालिक सुरिन्दर कुमार ने बताया है कि उनके ठेके पर काम करने वाले मृतक करिंदे राहुल का अपने ससुराल पक्ष के साथ किसी बात को लेकर काफी समय से अनबन चल रही थी जिसको लेकर वे अक्सर ही परेशान रहता था हो सकता है कि उसने इसी परेशानी के चलते फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है उन्होंने बताया कि इस मामले में शुरुआती जांच शुरू कर दी गई है और पुलिस द्वारा मृतक करिंदे राहुल के पारिवारिक सदस्यों का इंतजार किया जा रहा है उनके आते ही उनके बयानों के आधार पर पुलिस द्वारा अगली कार्रवाई की जाएगी।

10 जगराओ 1 मृतक कारिंदे का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते पुलिसकर्मी


Story You May Like