The Summer News
×
Monday, 20 May 2024

15000 फीट की ऊंचाई से स्काईडाइविंग करके जालंधर का डॉक्टर कपल बना, ओल्डेस्ट स्काईडाइविंग करने वाला पहला कपल

जालंधर। हर कोई जिंदगी में उड़ान भरना चाहता है, आसमान से खूबसूरत सारा जहाँ देखना चाहता है, ऐसी ही चाहत रखने वाले है। जालंधर के ये ओल्ड डॉक्टर  कपल, पत्नी डा पुष्पिंदर कौर की उम्र है 65 साल और पति डा बलबीर सिंह भोरा की उम्र है 73 साल, लेकिन उम्र की परवाह किए बिना अपने शौक को पूरा करने के लिए 15000 फीट की ऊंचाई से स्काईडाइविंग करके, भारत के  यह पहले स्काईडाइविंग करने वाले ओल्डेस्ट कपल बन गए। उनका कहना है जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, इसलिए जिंदगी में वह अपनी हर ख्वाहिश को पूरा करना चाहते हैं।


डॉ बलबीर सिंह भोरा ने बातचीत करते हुए बताया कि जब मैं परिंदों को देखता था मेरा हमेशा दिल करता था कि मैं आसमान से दुनिया को देखु, तो बस उसी ख्वाहिश को पूरा करने के लिए मैंने ठान लिया था कि कि मैं स्काईडाइविंग करूंगा, कुछ दिन पहले ही मेरे दोस्त से बातचीत हो रही तो उसने बताया कि  मेरे बच्चे ऑस्ट्रेलिया में स्काईडाइविंग करके आये है। उसके बाद मेरा और भी दिल करने लगा,  इसके बाद मुझे पता लगा की हरियाणा में narnaul flying club है जहां पर स्काईडाइविंग करवाई जाती है, मैंने वहा पर संपर्क किया और 6 नवंबर 2022 को अपनी पत्नी और अपने एक असिस्टेंट के साथ स्काईडाइविंग करने चला गया, मैंने उन दोनों को भी स्काईडाइविंग करने के लिए मना लिया और कहा कि सबसे पहले मैं जम्प करूंगा अगर मुझे कुछ ना हुआ तो तुम लोग भी जंप कर लेना, लेकिन वहां पर जाकर पता चला कि जिस का वेट सबसे कम होता है वह पहले जम्प करता है उस हिसाब से मेरी पत्नी का वेट सबसे कम था दूसरे पर मेरे असिस्टेंट का तीसरे पर मेरा, तो सबसे पहले जंप मेरी पत्नी ने की, उन्होंने कहा कि उनमे भी उस वक्त तक आत्मविश्वास पूरी तरह आ चुका था, तो उन्होंने 15000 फीट की ऊंचाई से जम्प कर दी थी, 5000 फीट तक एकदम इंसान सीधा जाता है और उसके बाद पैराशूट खुल जाता है, तो उसके बाद सब कुछ बहुत ही आसान नजर आता है और बहुत ही सुंदर। जब हम स्काईडाइविंग करके नीचे आये तो उन्होंने बताया कि ऐसा करने वाले आप भारत के पहले ओल्डेस्ट कपल बन गए हैं।


वहीं दूसरी ओर डॉक्टर साहब की पत्नी डा पुष्पिंदर कौर ने बताया कि जब इस बारे में डॉक्टर साहब ने मेरे साथ बात तो मैंने उन्हें पहले कहा कि क्यों इस उमर में आप ऐसे काम करना चाहते हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि मैं जिंदगी में अपनी सारी इच्छाओं को पूरा करना चाहता हूं, तो मैं भी उनके साथ जाने के लिए तैयार हो गए, जाने से पहले अपने खाने पीने का पूरा ध्यान रखा और योग ज्यादा किया क्योंकि जितना वजन कम होता है उतना अच्छा होता है। क्योंकि 90 किलो से ज्यादा के इंसान को वह स्काईडाइविंग नहीं करवाते हैं। जिस वक्त मैंने जम्प की तो थोड़ा सा हाथ बाहर निकाला तो ऐसे लगा जैसे हाथ टूट ही न जाए तो मैंने फटाफट उसको अंदर कर लिया। जंप मारने से पहले मैंने सोच लिया था कि अगर अब यहां तक आ ही गए हैं तो फिर डरना ही क्यों , तो मैंने जम्प मार दी। उन्होंने कहा कि ओल्डेस्ट कपल के साथ साथ आप मुझे 65 साल की पहली आई स्पेशलिस्ट भी कह सकते हो जिन्होंने 15000 फीट की ऊंचाई से स्काईडाइविंग की हो।


 

Story You May Like