The Summer News
×
Friday, 10 May 2024

National Award जीतने के बाद अब FTII के नए प्रेसिडेंट चुने गए बॉलीवुड एक्टर R Madhavan, अनुराग ठाकुर ने दी बधाई

दिल्ली (एकता): बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर आर. माधवन जाने-माने सितारे हैं। उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड में भी कई बेहतरीन फिल्में दी। नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद अब वह FTII के नए प्रेसिडेंट बने। एक्टर की इस कामयाबी पर हर कोई खुश है।


अनुराग ठाकुर ने FTII के अध्यक्ष बनने पर दी बधाई


मीडिया सूत्रों के अनुसार केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने 1 सितंबर 2023 को सोशल मीडिया पर एक ट्वीट कर आर माधवन के भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान और गवर्निंग काउंसिल (FTII) के नए अध्यक्ष बनने का ऐलान किया। साथ ही उन्होंने एक्टर को बधाई भी दी। उन्होंने लिखा, "आर माधवन आपको एफटीआईआई और गवर्निंग काउंसिल का अध्यक्ष के रूप में चुने जाने पर दिल से बधाई। मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं। ' बता दें कि आर माधवन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ ने हाल में राष्ट्रीय पुरस्कार जीता। वह ‘फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ (FTII) के अगले प्रेसिडेंट मनोनीत हुए हैं।


6


इस फिल्म से हुए दुनियाभर में मशहूर


एक्टर आर माधवन ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री के ट्वीट के जवाब में लिखा, ‘अनुराग ठाकुर जी..आपके सम्मान और शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत आभार। मैं सभी की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा।’ गौरतलब है कि माधवन अगली बार फिल्म ‘टेस्ट’ में नजर आएंगे, जिसे शशिकांत ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की कहानी क्रिकेट पर है। इसमें एक्टर लीड किरदार में है।


अध्यक्ष बनने पर खुश नजर आए माधवन


एक्टर FTII के अध्यक्ष बनने पर काफी खुश नजर आए। बता दें कि 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में आर माधवन को अपनी फिल्म 'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट' के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।


करियर में ऐसे बनाई थी पहचान


आर माधवन ने कभी हार नहीं मानी और छोटे पर्दे पर पहचान बनाने में जुट गए। उन्होंने कई टेली शोज में काम किया। साल 1998 में माधवन ने एक इंग्लिश फिल्म 'इन्फर्नो' में इंडियन पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई। इसके बाद वह आगे बढ़ते हए। फिर उन्हें कई साउथ की फिल्मों में काम करने का मौका मिला। उन्हें साउथ फिल्म फेयर अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है।

Story You May Like