The Summer News
×
Sunday, 12 May 2024

कार चोरों का आतंक, दिल्ली में नहीं है सेफ आपकी कार, कभी भी हो सकती है चोरी की शिकार

दिल्ली। रोहिणी सेक्टर 3 में नर्सिंग होम के अंदर डॉक्टर मरीजों का इलाज करने के लिए आए थे। पूरी रात मरीजों का इलाज करने के बाद जब डॉक्टर बाहर आए तो उनकी गाड़ी हॉस्पिटल के आगे से एक गायब मिली। अस्पताल की जब सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए तो साफ नजर आया कि चोर क्रेटा कार से आए थे और स्विफ्ट डिजायर कार चुरा ले गए। चोरों को ना तो पुलिस का डर है और ना ही सीसीटीवी कैमरे का। यह पहली घटना नहीं दिल्ली में हर रोज इसी तरह धड़ल्ले से गाड़ियां चोरी हो रही है। चोरी की बड़ी संख्या में घटनाएं सीसीटीवी कैमरे में भी कैद होती है। हाईटेक कहीं जाने वाली दिल्ली पुलिस चोरों की सीसीटीवी फुटेज साफ आने के बाद भी चोरों तक नहीं पहुंच पाती।


चोरी के पीड़ितों के तो यहां तक आरोप होते हैं कि पुलिस कार चोरी के मामलों में दिलचस्पी ही नहीं लेती। ऑनलाइन FIR दर्ज हो कर बिना सर्च किए ही नो ट्रेस रिपोर्ट आ जाती है।


जरूरत है पुलिस कार चोरी के मामलों में मुस्तैदी से काम करें ताकि लोगों को अपनी कार कहीं भी खड़ी करने में डर महसूस ना हो। इस घटना में भी सीसीटीवी फुटेज सामने आई है उसके बावजूद देखने वाली बात होगी कि की हाईटेक कही जाने वाली दिल्ली पुलिस इन चोरों तक पहुंच पाती है या नहीं।

Story You May Like